नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते लोग अब अपनी सेहत का काफी ध्यान रखने लगे हैं, इतना ही नहीं लोग अपनुई सेहत का ध्यान रखने के लिए अब सेहत से संबंधित डिजिटल उपकरणों पर भी पैसे खर्च कर करे हैं. इस समय साधारण थर्मामीटर की जगह अब इंफ्रारेड थर्मामीटर की डिमांड ज्यादा बढ़ने लगी है. लोग अपने निजी उपयोग के लिए भी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं. अगर आप भी अपने लिए एक अच्छा इंफ्रारेड थर्मामीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन के बारे में जानकारी दे रहे हैं.आइए जानते हैं...
ZOOOK
फ्रांसीसी ब्रांड ZOOOK ने हाल ही में अपना नया इंफ्रा टैम्प नाम से कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर लॉन्च किया है. इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. इसमें कई अच्छे फीचर्स आपको मिल जाते हैं. इसमें इनबिल्ट अलर्ट प्रणाली भी है जो निर्धारित सीमा से अधिक तापमान होने पर अलार्म बजाती है. इंफ्रारेड डिजिटल डुअल मोड थर्मामीटर की मदद से शरीर का तापमान तुरंत पता लगा सकते हैं. यह यह थर्मामीटर फ़ास्ट है और सिर्फ एक सेकेंड में सही तापमान बता सकता है.
खास बात यह है कि ZOOOK इंफ्रा टैम्प मैक्सिमम 30 लोगों के तापमान की रीडिंग्स डाटा को सेव कर सकता है. इसमें तीन कलर्स वाली बैकलिट LCD डिस्प्ले लगी है और ब्राइट व्हाइट बैकलाइट वाले बड़े स्क्रीन डिस्प्ले की मदद आप रात में भी इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. यह थर्मामीटर ऑटोमेटिक शटडाउन सिस्टम से लैस है, जिसका मतलब यह है कि इस्तेमाल नहीं होने पर यह अपने आप बंद हो जाता है. क्वालिटी और फीचर्स के हिसाब से यह काफी बढ़िया डिवाइस है.
Detel
हेल्थकेयर ब्रांड डीटेल ने ‘डीटेल प्रो’ नाम से थर्मामीटर ( DT09) लॉन्च किया है. यह काफी सस्ता है. इस इंफ्रारेड थर्मामीटर की कीमत सिर्फ 999 रुपये है, लेकिन इसे खरीदने के लिए आपको अलग से GST चार्ज देना होगा. डीटेल प्रो थर्मामीटर डिजिटल सेंसर से लैस है. यह बिना टच सेंसर के साथ काम करता है, यानी यह 3-5 सेमी की दूरी से तापमान रिकॉर्ड करने में मदद करता है, जिसकी मदद से संपर्क से बचने में मदद मिलती है. इसकी तापमान सीमा 32℃-42.9℃ है. कम बजट में यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
Segun
Segun life भारतीय ब्रांड हैं, और कंपनी ने इंफ्रारेड थर्मामीटर लॉन्च किया है. इस डिवाइस की कीमत 4,999 रुपये है. इस डिवाइस में नो-टच सेंसर, ऑडियो, इंफ्रारेड सेंसर और सेंटीग्रेड से फारेनहाइट में स्विच करने की सुविधा मिलती है. इसका इंफ्रारेड सेंसर 2 सेंटीमीटर तक एक दम सही जानकारी मिलती है. इसके अलावा आप इस थर्मामीटर में तापमान रिकॉर्ड करता है. इस थर्मामीटर की बॉडी तापमान रेंज 34.0℃ से लेकर 42.9℃ तक है. इसमें LED डिजिट डिस्प्ले दिया है, जो रेड और ग्रीन कलर की लाइट को सपोर्ट करता है. यह काफी महंगा है ऐसे में यह वैल्यू फॉर मनी साबित नहीं होता.
यह भी पढ़ें