मार्केट में जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान आने के बाद से कंपटीशन काफी तेज हो गया है. सभी टॉप टेलीकॉम कंपनियों ने अपने इंटरनेट प्लान्स में काफी कटौती की है. यही वजह है कि नए-नए प्लान लॉन्च हो रहे हैं. हालांकि नए प्लान लॉन्च होने से यूजर्स काफी कन्फ्यूज रहते हैं कि कौन-सी कंपनी का कौन सा प्लान लिया जाए. हम आपको यहां जियो, वोडाफोन, एयरटेल और बीएसएनएल के सबसे अच्छे इंटरनेट प्लान के बारे में बता रहे हैं. जानते हैं आपके लिए बेस्ट प्लान कौन सा रहेगा.


Jio- आप जियो का 309 रुपये वाला इंटरनेट प्लान खरीद सकते हैं. ये आपके लिए काफी अच्छा प्लान रहेगा. इसमें आपको 56GB डेटा 56 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा यानी आपको डेली 1GB डेटा मिलेगा. इसकी स्पीड 4G वाली है और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी आपको मिल रही है. जियो का ये प्री-पेड प्राइम प्लान है.


Airtel- आप एयरटेल का इंटरनेट प्लान लेना चाहते हैं तो आपको 549 रुपये में शानदार प्लान मिल जाएगा. प्लान में 70GB डेटा यानी डेली 4G स्पीड के हिसाब से 2.5GB दिया जाएगा. प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है जिसमें सभी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है.


Vodafone- वोडाफोन कस्टमर्स 244 रुपये में शानदार प्लान ले सकते हैं. इस प्लान में आपको 70GB डेटा मिलेगा और 70 दिन की वैलिडिटी है. यानी हर रोज 1GB डेटा का आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें 3G/4G की स्पीड से ये डेटा दिया जा रहा है. प्लान में वोडाफोन नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है.


BSNL- बीएसएनएल यूजर्स अगर ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं तो आप 666 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं. इसमें डेली 2GB डेटा यानी कुल 120GB डेटा मिलेगा. इसकी स्पीड 2G/3G होगी. प्लान की वैलिडिटी 60 दिन की है. इसमें आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. आपको 300 मिनट डेली कॉल की सुविधा दी जा रही है. पोस्टपेड और प्री-पेड दोनों में ये प्लान मौजूद है.


ये भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vi और BSNL के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, ये हैं 46, 109 और 169 रुपए में मिलने वाले ऑफर