(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ... Jio के 199 रुपये वाले प्लान के फायदे जानिए
Jio Plans: भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स को सस्ते प्रीपेड प्लान ऑफर करती है. इनमें 149 रुपये के प्लान में 20 दिनों के लिए 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS शामिल हैं.
Jio Plans Under 200: भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio), अपने यूजर्स को सबसे कम कीमतों पर शानदार prepaid प्लान ऑफर करती है. अगर आप भी Jio यूजर हैं तो आपको आज सस्ते बेस्ट प्लानंस जानने को मिलेंगे, जिसमें आपको अनलिमिटेड कालिंग और खूब सारा डाटा मिलता है. आइए, प्लान की पूरी डिटेल जानते हैं.
Jio का 149 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिन की है, और इसमें आपको 20 दिनों तक हर रोज 1GB डेटा, 100SMS/Day और साथ ही 20 दिनों के लिए unlimited voice Calling मिलती है. Jio द्वारा इसकी कीमत 149 रुपये रखी गयी है.
Jio का 179 रुपये में आने वाला प्लान
इस प्लान में यूजर को 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है, इसमें यूजर को हर रोज 1GB Data, 24 दिन के लिए अनलिमिटेड वॉइस कालिंग, और साथ ही हर रोज के 100 SMS भी मिलते हैं इसकी कीमत Jio के द्वारा 179 रुपये रखी गयी है.
Jio का 199 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में यूजर को 23 दिन की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1.5GB डेटा, 100SMS और 23 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कालिंग मिलती है. Jio ने इस प्लान की कीमत 199 रुपये रखी है. इस प्लान को लाभ आप किसी भी समय उठा सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी पेमेंट ऐप से इसका रिचार्ज भी करवा सकते हैं.
Jio का 152 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में यूजर को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर रोज 500MB डेटा, कुल 300 SMS, और साथ ही 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स मिलते हैं पर यह प्लान सिर्फ Jio Phone Customers के लिए उपलब्ध है. बाकी प्लान्स का लुत्फ़ सभी यूजर्स उठा सकते हैं. जियो यूजर्स को समय समय पर नए ऑफर्स भी मिलते हैं, जिससे वे ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट उठा सकें.
ये भी पढ़ें-
Apple की बड़ी कार्रवाई, 17 लाख से ज्यादा ऐप्स किए रिजेक्ट, साइबर ठगों से बचाए 584 अरब रुपये