Best Recharge Plan: रिचार्ज पैक के मामले को लेकर अकसर कंफ्यूजन सी रहती है, खासकर प्रीपेड यूजर्स को, किसी प्लान में दिन कम लगते हैं तो किसी में डेटा की समस्या होती है. लेकिन जब से टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑफ़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आदेश किया है तब से टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने 30 दिन की वैधता वाले प्लान देने शुरू कर दिए हैं. लेकिन आप कुछ नए प्लान तलाश रहे हैं तो Jio, Airtel, और Vi के इन नए प्लान पर विचार कर सकते हैं जिनके बारे में हम आपको डिटेल में बताने जा रहे हैं.
जियो का 30 दिन का प्लान
आपको जियो का 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 296 रुपये मिल जाता है जिसमें आपको पूरे महीने के लिए 25 जीबी डेटा दिया जाता है. इसके अलावा प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा दी जाती है. इसके अतिरिक्त जियो का दूसरा 30 दिन की वैलिडिटी प्लान 181 रुपये का मिलता है. अगर आप ऐसे लोगों के लिए सही है जिन्हें अधिक डाटा की जरूरत पड़ती है इस प्लान में कंपनी 30 GB डाटा मिलता है .साथ ही इसमें डेटा खर्च करने की कोई लिमिट नहीं है इस डेटा को आप 30 दिन तक भी यूज कर सकते हैं या फिर एक ही दिन में यूज कर लें लेकिन इस प्लान में आपको कॉलिंग या मैसेजिंग की सुविधा नहीं दी जाती.
एयरटेल का 30 दिन वाला प्लान
कंपनी अपने 30 दिन वाले प्लान में कई अच्छे विकल्प देती है जैसे एयरटेल का हालिया लॉन्च 199 रुपये की कीमत वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3 GB डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा देती है. इसके अलावा कंपनी अपने 319 रुपये के प्लान में प्रतिदिन 2 GB डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना 100 SMS देती है. इस प्लान की वैलिडिटी 31 दिन की है साथ ही इस प्लान के साथ विंक म्यूजिक, अपोलो 24/7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून की सुविधा भी दी जाती है, वहीं एयरटेल के एक और 296 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 25 GB डेटा, प्रतिदिन 100 SMS और 30 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दी जाती है.
वोडाफोन-आइडिया का 30 दिन वाला प्लान
VI आपको पूरे महीने की वैधता वाले दो प्री-पेड प्लान की बिक्री करती है, पहला 327 रुपये वाला प्लान जिसमें यूजर्स को 25 GB डेटा, रोज 100 SMS और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. दूसरे 337 रुपये वाले प्लान में 28 GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग 31 दिनों की वैधता के साथ मिलता है.