नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है, अभी भी लोग अपने घर से ही काम कर रहे हैं. अब चूंकि सबसे घरों में ऑफिस जैसा टेबल या चेयर तो होता नही हैं, इसलिए लोग बेड पर बैठकर ही काम करना पसंद करते हैं. ऐसे में लैपटॉप टेबल का सहारा आप ले सकते हैं. इस समय मार्केट में कई आरामदायक लैपटॉप टेबल मौजूद हैं जो आपके वर्क फ्रॉम होम को और बेहतर कर सकती हैं.
Portronics की एडजस्टेबल लैपटॉप टेबल
Portronics की एडजस्टेबल लैपटॉप टेबल जिसका नाम my buddy + है काफी पॉपुलर है. इस टेबल को आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऊपर-नीचे, और छोटी बड़ी कर सकते हैं. इस टेबल में एक छोटा फैन भी दिया है जिसे आप अपने लैपटॉप से कनेक्ट करके ऑन कर सकते हैं, यह आपके लैपटॉप को भी कूल रखेगा. इस टेबल की कीमत 1,799 रुपये. यह हल्की है और इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. आप इस टेबल को फोल्ड भी कर सकते हैं.
MemeHo स्मार्ट लैपटॉप टेबल
अमेजन इंडिया पर MemeHo की स्मार्ट मल्टी-परपस लैपटॉप बेस्ट सेलर है. इसकी कीमत सिर्फ 949 रुपये है, इसके आप फोल्ड कर सकते हैं पर एडजस्ट नहीं कर सकते. इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. इसमें जगह काफी है और टेबलेट रखने के लिए इसमें अलग से जगह दी गई है.
एडजस्टेबल टेबल
यह एक खास तरह की टेबल है, इसे आप बेड पर, यह चेयर के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ऑन लाइन फ्लिप्कार्ट/अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है. अलग-अलग ब्रांड्स इस तरह की टेबल बनाते हैं. इसे हाईट के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. आप खड़े होकर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी 1200 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक जाती है. इस टेबल को फोल्ड करके आप अपने बेड के नीचे रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें