Best Laptops under 25000: मोबाइल फोन और लैपटॉप हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. इसके बिना रहना कल्पना करने के लायक भी नहीं है. स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के लिए आज मोबाइल या लैपटॉप की जरूरत है तो वही ऑफिस जा रहे लोगों के लिए ये एक नेसेसरी गैजेट बन चुका है. बाजार में कई लाख रुपए तक के लैपटॉप मौजूद हैं. लेकिन आज इस लेख के माध्यम से हम आपको 4 ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं जो आपको एक मिड रेंज सेगमेंट के मोबाइल फोन की कीमत में मिल जाएंगे. खास बात ये है कि इन लैपटॉप में आपको अच्छा बैटरी बैकअप, बढ़िया डिजाइन, शानदार डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस मिल जाता है.


25,000 के बजट में ये हैं चार बढ़िया लैपटॉप


ASUS VivoBook 14 (2021)


ASUS VivoBook 14 में आपको 4GB रैम और 256GB एसएसडी का सपोर्ट मिलता है. लैपटॉप में आपको 14 इंच की डिस्प्ले दी गई है. खास बात ये है कि इस लैपटॉप में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. लैपटॉप में आप आसानी से स्कूल का कोई भी काम या प्रोजेक्ट बना कर सकते हैं. यहां तक कि ऑफिस वर्क के लिए भी ये लैपटॉप शानदार है. ASUS VivoBook 14 लैपटॉप की कीमत 21,990 रुपये है. लैपटॉप पर आपको आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.


Primebook 4G


Primebook 4G लैपटॉप को शार्क टैंक में पेश किया गया था जिसके बाद ये खूब सुर्खियों में आया. अमूमन आपने लैपटॉप में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम देखा होगा लेकिन Primebook 4G एक एंड्रॉइड बेस्ड लैपटॉप है जिसमें आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है. ये लैपटॉप MediaTek MT8788 प्रोसेसर पर काम करता है. लैपटॉप की कीमत 16,990 रुपये है. यदि आप इसे आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1,250 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है.


Lenovo E41-55 


लेनोवो के इस लैपटॉप में आपको 4GB रैम और 256GB एसएसडी का सपोर्ट मिलता है. लैपटॉप 14 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जिसमें आपको 6 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल जाता है. इस लैपटॉप को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से 24,000 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको AMD Athlon A3150U प्रोसेसर और फ्रंट कैमरा मिलता है.


HP Chromebook 11a


इसी तरह एचपी HP Chromebook 11a में भी आपको 4GB रैम और 64GB एसएसडी का सपोर्ट मिलता है. लैपटॉप 11.6 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जिसमें आपको MediaTek MT8183 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. इस लैपटॉप को आप अमेजन से 22,490 रुपए में खरीद सकते हैं.


इन सभी लैपटॉप में आप स्कूल के प्रोजेक्ट, एमएस वर्ड से जुड़ा कोई काम, इंटरनेट सफरिंग, बेसिक एडिटिंग आदि कामकाज आसानी से कर सकते हैं. कुल मिलाकर ये लैपटॉप पढ़ाई-लिखाई और बेसिक कामकाज के लिए बेस्ट हैं. यदि आपको प्रोफेशनल या ग्राफिक्स से जुड़ा डिटेल काम करना है तो फिर आपको ज्यादा बजट के लैपटॉप को चुनना होगा. 


यह भी पढ़ें: शराब की लत छुड़ाने के लिए इस वेबसाइट का लिया सहारा, फिर सबको पता चल गया कि ये लोग शराबी हैं!