ये हैं वो 5 मोबाइल लॉन्चर जो बदल देंगे आपके स्मार्टफोन फोन का लुक, जानिए कैसे करें डाउनलोड
आज जानिए पांच ऐसे मोबाइल लांचर के बारे में जो आपके स्मार्टफोन का इंटीरियर एक तरह से बदल के रख देंगे. अपने स्मार्टफोन में आपको सब कुछ बदला-बदला नजर आएगा.
![ये हैं वो 5 मोबाइल लॉन्चर जो बदल देंगे आपके स्मार्टफोन फोन का लुक, जानिए कैसे करें डाउनलोड Best Launcher for Android smartphone change your smartphone look ये हैं वो 5 मोबाइल लॉन्चर जो बदल देंगे आपके स्मार्टफोन फोन का लुक, जानिए कैसे करें डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/89ef31be3e571b1ffcc96f831eb0e81d1673092342083601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mobile Launchers: भले ही आपका स्मार्टफोन एक बजट रेंज वाला हो या फिर प्रीमियम कैटेगरी का. जब आप लंबे समय तक अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते रहते हैं तो आप इसके यूजर इंटरफेस से ऊब जाते हैं. कहने का मतलब जब आप वही स्क्रीन, वही वॉलपेपर, घड़ी का सिंबल आदि देखते रहते हैं तो आपका मन फोन से भरने लगता है और आपको दूसरों का फोन पसंद आने लगता है या जब आप दूसरों का फोन देखते हैं तो आपको वो अपने से बेहतर लगता है.
लेकिन अब ऐसा आपके साथ नहीं होगा. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार मोबाइल लॉन्चर के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर मोबाइल का यूजर इंटरफेस पूरे तरीके से बदल सकते हैं. इन मोबाइल लॉन्चर को डाउनलोड करने के बाद जब आप इन्हें इंस्टॉल करेंगे तो आपके फोन का सब-कुछ यानि टेक्स्ट साइज, वॉलपेपर आदि एक तरीके से बदल जाएगा.
मोबाइल लॉन्चर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. यहां से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी लॉन्चर को डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन कुछ चर्चित लॉन्चर हैं जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
ये 5 लांचर बदल देंगे फोन का लॉक
-स्मार्ट लॉन्चर 3
- एक्शन लॉन्चर: पिक्सल एडिशन
- याहू एक्टिव
-सोलो लॉन्चर
-जेड लॉन्चर बेटा
दरअसल, जैसे ही आप किसी भी लॉन्चर को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करते हैं और कस्टमाइज कर उसे अप्लाई करते हैं तो आपके मोबाइल फोन का इंटीरियर बदल जाता है. सभी आइकन जैसे कैमरा, फोटो, नोटिफिकेशन बार, वॉलपेपर, लॉक स्क्रीन, टेक्स्ट, फॉन्ट, लिखने का स्टाइल आदि, सब कुछ बदला हुआ नजर आता है. लॉन्चर की वजह से हमारा फोन आंखों को अपीलिंग और दूसरों को शानदार लगता है. इसकी वजह से फिर हमें अपना फोन पसंद आने लगता है. सरल भाषा में आप ये समझ लीजिए कि जिस तरह मेकअप से कोई व्यक्ति अपने चेहरे को ग्लोरिफाई करता है ठीक उसी प्रकार लॉन्चर आपके स्मार्टफोन को ग्लोरिफाई करने का काम करता है. यानि इसकी शोभा बढ़ाता है.
ध्यान रखें ये बात
कई बार लोग मोबाइल लॉन्चर को किसी वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड करते हैं जो सुरक्षित नहीं है. कई मोबाइल लॉन्चर ऐसे होते हैं जो अन नेसेसरी एक्सेस मांगते हैं. ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि ये लॉन्चर फेंक हो सकते हैं और आपके मोबाइल फोन का डाटा हैक हो सकता है. हमेशा मोबाइल लॉन्चर को विश्वसनीय सोर्स से डाउनलोड करें और जरूरत से ज्यादा एक्सेस किसी भी ऐप को न दें.
यह भी पढ़ें: सस्ता 5G प्लान, सिर्फ 61 रुपये में मिलेगा हाई स्पीड 5G डेटा, जानिए किसे मिलेगा फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)