नई दिल्ली: जब से कम बजट में LED आने लगे हैं तब से भारत में LED TV  की डिमांड तेज होने लगी है. इस रिपोर्ट में हम आपको 10 हजार से कम कीमत में आने वाले कुछ बेस्ट LED TV के बारे में जानकारी दे रहे हैं. अगर आप अपने लिए एक 24इंच का LED TV खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.


Thomson LED TV


किफायती TV सेगमेंट में Thomson एक बड़ा और पॉपुलर नाम है. 24 इंच के साइज़ में कंपनी का 24TM2490 मॉडल एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है और यह फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है. यह एक HD Ready TV है, लेकिन इसमें कौन सा डिस्प्ले पैनल लगा है. इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. साउंड के लिए इसमें 20 W के स्पीकर्स लगे हैं. कंपनी इस TV पर एक साल की वारंटी दे रही है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें  2 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स दिए गये हैं. यह फ्लिप्कार्ट पर आपको आसानी से मिल जायेगा.


Kodak LED TV


TV सेगमेंट में कोडक का नाम भी भरोसेमंद है. 24 इंच साइज़ में कंपनी का HD Ready LED TV (24HDX100S) एक अच्छा ऑप्शन आपके लिए साबित हो सकता है. इस  TV  की कीमत 6,499 रूपये है. इस TV को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. साउंड के लिए इसमें  20 W के स्पीकर्स लगे हैं. इसमें A+ Panel का लगा है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 Hz है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें  2 HDMI, 2USB पोर्ट्स दिए गये हैं. कंपनी इस TV पर एक साल की वारंटी दे रही है. बजट सेगमेंट के हिसाब से यह एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. इस TV का डिजाइन भी प्रीमियम है.


Shinco  LED TV


Shinco भारतीय  TV  ब्रांड है. 24 इंच के साइज़ में Shinco का LED TV SO2A बजट के हिसाब से बेस्ट चॉइस बन सकता है.  इस TV की सबसे बड़ी खूबी इसमें लगा 20W का साउंड बार है. बेहतर विडियो क्वालिटी के लिए कंपनी ने इसमें A+ ग्रेड पैनल का इस्तेमाल किया है.इसमें 178 डिग्री व्यू एंगल मिलता है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 Hz है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें  2 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स दिए गये हैं. Shinco इस इस TV का डिजाइन प्रीमियम है. यह TV अमेजन इंडिया की वेबसाइट से जाकर खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 5,499 रुपये है. इस TV पर एक साल की वारंटी मिल रही है.


Daiwa LED TV


DAIWA जोकि एक भारतीय  TV  निर्माता कंपनी है, और 10 हजार से कम बजट में इसके पास D26A10 (24) मॉडल है. इस  TV  की कीमत 7,690 रुपये है. फीचर्स की बात करें तो यह एक HD रेडी  TV  है.इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है. कंपनी ने इसमें A+ ग्रेड पैनल का इस्तेमाल किया है. बेहतर साउंड के लिए इस  TV  में बिल्ट इन साउंडबार लगा है जोकि 20W का साउंड आउटपुट देता है.इस  TV  का रिफ्रेश रेट 60hz है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें  2 HDMI, 2USB पोर्ट्स दिए गये हैं. यह  TV  24 इंच के साइज़ में उपलब्ध है.


 यह भी पढ़ें


अगर खरीदना है बेस्ट इंफ्रारेड थर्मामीटर तो ये ऑप्शन बन सकते हैं आपकी पसंद