Lockdown में जब जल्दी खत्म जाए इंटरनेट डेटा तो ये रिचार्ज प्लान करेंगे आपकी मदद
यहां हम आपके लिए AirTel, Jio और Vodafone के कुछ खास प्री-पेड प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनमें 3GB डेटा मिलता है.
नई दिल्ली: इस समय कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान है, भारत में अभी तक लॉकडाउन की समस्या बनी हुई है. लोग वर्क फ्रॉम होम कर हैं, जिसकी वजह से अब उन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ती है, लेकिन कई बार डेटा टाइम से पहले ही खत्म हो जाता है जिसकी वजह से काम रुक सा जाता है. ऐसे में हम आपके लिए AirTel, Jio और Vodafone के कुछ खास प्री-पेड प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट प्लान्स साबित हो सकते हैं.
Airtel का 558 रुपये वाला प्लान
AirTel के पास इस समय 3GB डेटा (रोजाना) वाला प्लान है जिसकी कीमत 558 रुपये है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसमें रोजाना 100 SMS फ्री भी मिलते हैं. इसके अलावा किसी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा आपको मिलेगा. इतना ही नहीं यूजर्स के लिए कंपनी इस प्लान पर एयरटेल एक्सट्रीम, जी5 और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है.
Airtel का 398 रुपये वाला प्लान
Airtel के पास 398 रुपये वाला प्लान है जिसमें रोजाना 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें रोजाना 3GB डेटा मिलता हैं. इसके अलावा इस प्लान के साथ जी5 के साथ Airtel एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Jio का 349 रुपये वाला प्लान
Jio के पास इस समय 349 रुपये वाला प्लान मौजूद है, जिसमें रोजाना 3GB डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. Jio तो Jio के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. वहीं, नॉन-Jio नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 1000 मिनट्स मिल जाते हैं. इस प्लान में रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं. इतना ही इस प्लान में Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता
Vodafone का 399 रुपये वाला प्लान
Vodafone के 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं. इस प्लान में में 1.5GB+1.5GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं इसमें जी5 और Vodafone प्ले का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
यह भी पढ़ें