नई दिल्ली: अगर आप हम महीने अपने मोबाइल को रिचार्ज कराने से परेशान हो गये हैं तो आपको साल-पर के  प्लान्स  के बारे में विचार करना चाहिए, इस समय  Jio, Airtel और Vodafone के कुछ लॉन्ग टर्म प्री पेड प्लान्स मौजूद हैं. इन साल भर के प्लान्स में न सिर्फ ज्यादा इंटरनेट डाटा मिलता है बल्कि सालभर के लिए कई अच्छे ऑफर्स भी मिलते है.


Reliance Jio का 2121 रुपये का प्लान


Jio के इस प्लान की कीमत 2121 रुपये है. इस प्लान की यह प्लान केवल 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें रोजाना 1.5 GB इंटरनेट डाटा मिलता है.इसके अलावा  इसमें रोजाना 100SMS की सुविधा भी मिलती है. इतना ही नहीं Jio से Jio नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और 12 हजार एफयूपी मिनट्स मिलते हैं, जिसकी मदद से नॉन Jio नेटवर्क पर कॉलिंग की जा सकती है. इस प्लान में Jio के सभी एप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.


Airtel का 2398 रुपये का प्लान


Airtel के इस प्लान की कीमत 2398 रुपये है. इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है.इस प्लान में रोजाना 1.5 GB इंटरनेट डाटा मिलता है. इसमें रोजाना 100SMS की सुविधा भी मिलती है. इस प्लान के साथ यूजर्स को ZEE5 Premium और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को ZEE5 Premium और Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. जो लोग विडियो देखना पसंद करते हैं उनके लिए Airtel बेस्ट माना जाता है.


Vodafone का 2399 रुपये का प्लान


Vodafone  के इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. इस प्लान की कीमत 2399 रुपये है. इसमें रोजाना 1.5GB इंटरनेट डाटा मिलता है. इस प्लान इसमें 100 SMS रोजाना मिलते हैं. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान के साथ कंपनी Vodafone play और ZEE5 Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है.इन तीनों प्लान्स में से सबसे किफायती प्लान Airtel का है. इसमें फीचर्स भी ज्यादा मिल रहे हैं और यह पूरे साल के लिए बेस्ट ऑप्शन है.


यह भी पढ़ें 



नए Acer Swift 3 लैपटॉप में 17 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा, लेनोवो को मिलेगी चुनौती