(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सबसे ज्यादा Cashback पाने के लिए इन 5 Apps का करें इस्तेमाल, हर पेमेंट पर होगा भरपूर फायदा
Top Cashback Apps: अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त ज्यादा से ज्यादा कैशबैक पाना चाहते हैं, तो आप इन 5 ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं.
Cashback Apps: इस डिजिटल दौर में जब ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगे है तो लगभग हर कोई ऑनलाइन पेमेंट्स भी करना शुरू कर चुका है. इन पेमेंट्स को करने के लिए ऐप्स की जरूरत होती है. भारत में ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं, जिनके जरिए पेमेंट करने पर यूज़र्स को कैशबैक मिलता है. यूज़र्स भी ऐसे ऐप्स की तलाश में रहते हैं, जो ज्यादा से ज्यादा कैशबैक ऑफर करते हो. ऐसे ऐप्स के जरिए मिलने वाले कैशबैक के कारण यूज़र्स के काफी पैसे बच जाते हैं. आइए हम आपको कैशबैक देने वाले टॉप-5 ऐप्स के बारे में बताते हैं.
1. Cred
Cred ऐप आज कल बहुत से लोगों का पसंदीदा ऐप बन चुकी है, क्योंकि इस ऐप के जरिए लोगों को काफी डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाते हैं. ये ऐप खासकर उन लोगों को काफी ज्यादा कैशबैक देता है, जो अपनी जरूरत के लिए क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं.
2. Paytm
ये एक ऐसी पेमेंट ऐप है, जिसको शायद ही कोई न जानता हो. ये ऐप रिचार्ज और बिल पेमेंट्स आदि सर्विसेज़ पर कैशबैक दिए जाने के लिए काफी फेमस है. साथ ही इस ऐप पर आपको काफी सारे कूपन्स भी मिल जाते हैं, जिससे आपको शॉपिंग में भी डिस्काउंट मिल जाता है. इसके अलावा इससे आप शॉपिंग से लेकर फ्लाइट टिकट्स सबकुछ एक ही ऐप के जरिए कर सकते हैं.
3. Mobikwik
यह ऐप भी ऑनलाइन पेमेंट्स (Online Payments) के लिए काफी बढ़िया है, आप इसकी मदद से काफी आसानी से किसी को भी पेमेंट्स कर सकते है. हालांकि, ये ऐप अपने कस्टमर्स को फाइनेंसियल सर्विसेज़ (Financial services) और ख़ास तौर पर क्रेडिट (उधार या ऋण) सेवाएँ भी प्रदान करता है. इस ऐप के जरिए यूज़र्स को काफी कैशबैक और अन्य ऑफर्स का फायदा मिलता है.
4. Google Pay
आज के समय पर गूगल पे एक काफी सुरक्षित और लोकप्रिय ऐप है. इस ऐप को भी ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस ऐप के जरिए भी कस्टमर्स को काफी कैशबैक और स्क्रैच कूपन्स मिलते हैं. इन कैशबैक के जरिए यूज़र्स इस ऐप के जरिए कुछ अन्य सामान खरीद सकते हैं. लिहाजा, कैशबैक पाने के लिए यह एक शानदार पेमेंट ऐप है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में यह पेमेंट ऐप काफी लोकप्रिय है.
5. Phonepe
फोनपे भी भारत में ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए यूज़ किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से एक है. इस ऐप के जरिए भी यूज़र्स अपने अकाउंट से किसी भी यूज़र्स के अकाउंट में तुरंत पैसे भेज सकते है. यह ऐप आपको कूपन्स, कैशबैक समेत कई तरह के ऑफर्स देती है, जिसको इस्तेमाल कर आप अपने फ़ोन का रिचार्ज या अन्य किसी चीज़ में इस्तेमाल कर सकते है. इसी के साथ ये कुछ ऐसे स्क्रैच कार्ड्स भी देती है. स्क्रैच कार्ड्स के जरिए यूज़र्स Fastag Recharge, Mobile Recharge, Bill Payment जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते है.
यह भी पढ़ें: BSNL ने लॉन्च किए दो सस्ते प्लान, मात्र 58 और 59 रुपये में मिलेंगे बहुत सारे बेनिफिट्स!