नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद जारी है. सोशल मीडिया पर चीन के सामान के बहिष्कार की मांग तेज होने लगी है. इसी बीच अगर आप भी एक नॉन चाइनीज स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे मार्केट में ऐसे कई ऑप्शंस को जो आपको पसंद आ सकते हैं. आइए डालते हैं उन पर एक नजर.
Nokia 6.1 Plus
अगर आप नॉन चाइनीज स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो नोकिया 6.1 प्लस एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है. इस फोन में 5.8 इंच का फुल एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसके रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा वाला ड्यूल सेटअप दिया गया है. इस फोन 3060 mAh की बैटरी दी गई है.
Nokia 5.1 Plus
इस लिस्ट में नोकिया का एक और फोन शामिल है. Nokia 5.1 Plus में 5.84 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले नॉच के साथ दिया गया है. इस फोन के रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर वाला लेंस दिया गया है. नोकिया के इस फोन में भी 3060mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy M11
सैमसंग की M-सीरीज का ये फोन 6.4 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है. सैमसंग की इस फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये तय की गई है.
Samsung Galaxy M01
इसके साथ ही सैमसंग का Galaxy M01 भी अच्छा ऑप्शन है. इस फोन में 5.7 इंच का एचडी+ का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इस फ़ोन में 5MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है और 4000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. Samsung Galaxy M01 के दाम 8,999 रुपये है.
Asus Zenfone Max M2
इस लिस्ट में Asus Zenfone Max M2 भी शामिल है. आसुस के इस फोन में 6.26 इंच का एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा के अलावा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. आसुस के इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें
Samsung Galaxy A01 Core की डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस लीक, Honor 9A से होगी टक्कर
Redmi Note 9 5G की जानकारी हुई लीक, Google के इस फोन से होगा मुकाबला