1.5 GB डाटा के साथ आते हैं ये किफायती रिचार्ज पैक, फ्री calling के साथ मिलते हैं कई फायदे
अगर आप एक किफायती प्री-पेड रिचार्ज पैक की तलाश में हैं, तो हम आपको यहां Air, Jio, Vodafone के कुछ खास प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई अच्छे और किफायती प्री-पेड रिचार्ज लेकर आती रहती हैं. यदि आप नॉर्मल इंटरनेट मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करते हैं, तो यहां हम आपके लिए आपको कुछ अच्छे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. जिनमें रोजाना 1.5 GB डाटा के साथ कई अच्छे फायदे मिल रहे हैं. साथ ही इन प्लान्स की वैलिडिटी 56 दिनों की है.
Airtel का 1.5 GB डाटा वाला प्लान
Airtel के इस प्लान की कीमत 399 रुपये है. इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5 GB डाटा मिलता है, इसके अलावा इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा मिलती है. इस पैक की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसके अलावा इस पैक के साथ एयरटेल एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक जैसे प्रीमियम एप का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
Jio का 1.5 GB डाटा वाला प्लान
इस प्लान की कीमत 399 रुपये है. Jio इस प्लान में रोजाना 1.5 GB डाटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में कॉलिंग के लिए 2000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं, जबकि Jio to Jio नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसके अलावा इस पालन के साथ Jio के प्रीमियम ऐप्स इस्तेमाल करने का मौका मिलता है.
Vodafone का 1.5 GB डाटा वाला प्लान
56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले Vodafone के इस प्लान की कीमत 399 रुपये है. इस प्लान के रोजाना 3GB डाटा मिलता है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 मैसेज करने की सुविधा मिलती है. इस प्लान में वोडाफोन प्ले और ZEE5 का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यह इस कीमत का सबसे किफायती प्लान माना जा रहा है.
Airtel, Reliance Jio और Vodafone के सभी प्लान्स की कीमत समान है, लेकिन इन तीनों में से Vodafone का रिचार्ज प्लान काफी बेहतर है, क्योंकि यहां पर कंपनी यहां पर रोजाना 3GB डाटा ऑफर कर रही है.
यह भी पढ़ें
Oppo A52 का 8GB रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, Samsung के इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला