300 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये शानदार रिचार्ज प्लान, रोजाना डबल डाटा का लाभ लें
300 रुपये से कम में आने वाले कुछ ऐसे प्री-पेड इंटरनेट रिचार्ज प्लान्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं वो आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकते हैं.
![300 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये शानदार रिचार्ज प्लान, रोजाना डबल डाटा का लाभ लें Best pre paid recharge plans and get double internet data 300 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये शानदार रिचार्ज प्लान, रोजाना डबल डाटा का लाभ लें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/08214731/jio-airtel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आजकल टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतर सेवायें देने के लिए लगातार नए-नए प्लान्स और ऑफर्स लेकर आती रहती हैं. अब तो कोरोना वायरस के चलते लोग अब अपने घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं. वैसे तो इस समय मार्केट में कई अच्छे प्लान्स मौजूद हैं जो आपकी जरूरत के हिसाब से काम कर रहे हैं. यहां हम Jio, Airtel और Vodafone के कुछ खास प्री-पेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो 300 रुपये से भी कम में आते हैं. आइए इन प्लान्स के बारे में...
Jio का 249 रुपये का रिचार्ज प्लान
Jio के इस प्लान की वैलिडिटी 28 की है. इसमें रोजाना 2 GB डाटा मिलता है. इसके अलावा 100 SMS भी रोजाना मिलते हैं. कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन- Jio मिनट मिलते हैं जबकि Jio से Jio कॉलिंग फ्री है. इस प्लान के साथ Jio के प्रीमियम एप्स को भी फ्री में एक्सेस करने की सुविधा है.
Airtel का 249 रुपये का रिचार्ज प्लान
इस प्लान की की वैलिडिटी 28 की है. इसमें रोजाना 1.5 GB डाटा मिलता है. इसके अलावा 100 SMS भी रोजाना मिलते हैं. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है. इसके अलावा एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक और जी5 जैसे प्रीमियम एप्स की सब्सक्रिप्शन फ्री मिलती है.
Vodafone का 299 रुपये का रिचार्ज प्लान
इस प्लान की की वैलिडिटी 28 की है. इसमें रोजाना 2 GB डाटा मिलता है साथ ही अतिरिक्त 2 GB डाटा भी दिया जाता है. जिन लोगों को ज्यादा डाटा की जरूरत रहती है उनके लिए यह बेस्ट प्लान साबित हो सकता है. किसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. इतना ही नहीं इस प्लान के साथ वोडाफोन प्ले और जी5 एप को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Poco M2 Pro भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे 4 रियर कैमरे और कीमत 13,999 रुपये से शुरू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)