Airtel, Jio या VI...399 रुपये से कम में किस कंपनी का प्लान है आपके लिए बेस्ट, यहां जानिए
Prepaid Plans: 400 रुपये से कम में VI अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए सबसे किफायती प्लान पेश करता है. जियो और एयरटेल की तुलना में VI का प्लान सस्ता है.
Best Prepaid Plan: भारत में तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां हैं. इसमें जियो, एयरटेल और VI शामिल है. तीनो ही टेलिकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग डेटा, कॉलिंग और अनलिमिटेड प्लान्स ऑफर करती हैं. आज हम आपको इन तीनो कंपनियों के 400 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट डेटा प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही ये भी बताएंगे कि किस कंपनी का प्लान सबसे किफायती है और आपके लिए बेस्ट क्या है.
400 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट डेटा प्लान
हम यहां आपको डेली डेटा के हिसाब से बेस्ट प्लान बता रहे हैं. हमने हर दिन 3GB डेटा पैक वाले प्लान तीनो ही कंपनियों के चुने हैं.
VI: वोडाफोन-आइडिया 359 रुपये में ग्राहकों को 30 दिन के लिए हर दिन 3GB डेटा, 100 एमएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ देता है. इस पैक के साथ VI मूवीज और टीवी का भी सब्सक्रिप्शन मिलता है. VI यूजर्स रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं.
Airtel: हर दिन 3GB वाला प्लान एयरटेल 399 रुपये में ऑफर करता है. इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग, एयरटेल wynk म्यूजिक और Xstream ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है. एयरटेल के प्लान में अच्छी बात ये है कि आप हाईास्पीड 5G इंटरनेट का मजा उठा सकते हैं क्योकि कंपनी 5G नेटवर्क को रोलआउट कर चुकी है.
Jio: जियो ने कुछ समय पहले 399 रुपये का क्रिकेट प्लान लॉन्च किया था जिसमें ग्राहकों को हर दिन 3GB डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है. इस प्लान के साथ ग्राहकों को जियो सिनेमा, जियो क्लाउड, जियो टीवी और जियो सिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन मिलता है. जियो भी 5G नेटवर्क लॉन्च कर चुका है.
ये है सबसे किफायती प्लान
इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. इसके बिना रहना मुश्किल है. हम सभी इंटरनेट का ज्यादातर इस्तेमाल मोबाइल फोन के जरिए करते हैं. ऐसे में VI का 359 रुपये का प्लान ग्राहकों के लिए बेस्ट है क्योकि ये कम कीमत में ज्यादा डेटा ऑफर करता है. साथ ही रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक VI में अनलिमिटेड इंटरनेट का भी फायदा मिलता है. इस दौरान आप अपनी जरूरी फाइल्स को डाउनलोड करने के लिए रख सकते हैं. भले ही VI 5G नेटवर्क लॉन्च न कर पाया हो लेकिन कंपनी का ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो मोबाइल फोन में ज्यादा इंटरनेट यूज करते हैं.
जिन लोगों को 5G इंटरनेट का मजा उठाना है उनके लिए एयरटेल और जियो का प्लान बेस्ट है. साथ ही OTT को पसंद करने वालों के लिए जियो का 399 वाला प्लान किफायती है.
यह भी पढ़ें: क्या IOS 16.5 अपडेट के बाद तेजी से ड्रेन हो रही है आपके iPhone की बैटरी? अगर हां, तो ये है वजह