नई दिल्ली:टेलिकॉम कंपनियों ने इस समय गर जरूरत के हिसाब से प्लान्स पेश किये हुए हैं. यानी जिसकी जैसी जरूरत वैसा रिचार्ज प्लान उपलब्ध है. इस रिपोर्ट में हम आपके लिए Jio, Airtel और Vodafone के कम डेटा वाले इंटरनेट डेटा प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
Jio का 1GB डेटा वाला प्लान
इस प्लान में रोजाना 1GB डेटा मिलता है, Jio के इस प्लान की कीमत 149 रुपये का है. यह प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान कुल 24GB डेटा मिलता है. इस प्लान में Jio-टू-Jio फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए 300 नॉन Jio मिनट प्लान में मिलते हैं. इतना ही इसमें रोजाना 100 SMS की भी सुविधा मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
Airtel 1GB डेटा वाला प्लान
रोजाना 1GB डेटा देने वाला Airtel यह प्लान इस समय लोकप्रिय है, इसकी कीमत 219 रुपये का है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. कुल मिलाकर इस प्लान में 28GB डेटा मिलता है. इतना ही नहीं इस प्लान में रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं. देश भर में किसी भी नंबर पर फ्री कॉलिंग का फायदा भी इस प्लान में दिया जा रहा है. ऑफर्स की बात करें तो इस प्लान में Airtel Xstream और ZEE5 प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
Vodafone 1GB डेटा वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है, इसमें रोजाना 1GB डेटा मिलता है. और कुल मिलाकर 24GB डेटा मिलता है. इस प्लान की कीमत 199 रुपये का है. इस प्लान में किसी भी नंबर पर फ्री कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. इसमें रोजाना 100 SMS का फायदा मिलता है. इतना ही नहीं इस प्लान में Vodafone प्ले और ZEE5 का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. यहां पर Jio, Airtel और Vodafone के इन तीनों प्लान्स में से सबसे बेस्ट प्लान Jio का ही है क्योंकि यह सस्ता है और इसमें ऑफर्स भी ज्यादा हैं.
यह भी पढ़ें