BSNL 197 Recharge: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. प्लान की कीमत 197 रुपये (BSNL 197 plan) है. खास बात है कि इस प्लान में 150 दिनों की वैलिडिटी दी गई है. इसके अलावा इंटरनेट डेटा, कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाती है. इसका मुकाबला रिलायंस जियो और वोडाफोन-आइडिया के 199 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ है. 


BSNL 197 Plan Details
बीएसएनएल का 197 रुपये का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान सभी सर्किलों में प्लान एक्सटेंशन के तहत उपलब्ध है. इस प्लान को कंपनी की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है. प्लान के तहत ग्राहकों को 150 दिन की वैलिडिटी दी गई है. हालांकि इसमें शुरुआती 18 दिनों के लिए ही सिर्फ 2 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा. इसके बाद बाकी वैलिडिटी में 40Kbps की स्पीड दी जाएगी. यूजर्स को फ्री इनकमिंग कॉल्स मिलेंगी, लेकिन आउटगोइंग कॉल्स के लिए उन्हें टॉप-अप कराना होगा. इसमें फ्री SMS की सुविधा भी दी गई है. 


Jio 199 Plan Details
अगर हम बाकी कंपनियों से तुलना करें तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) के 199 रुपये के रिचार्ज में 23 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. इसमें ग्राहकों को रोज 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा. इस तरह कुल डेटा 34.5 GB हो जाएगा. इसमें फ्री आउटगोइंग कॉल्स और रोज 100 मैसेज भेजने की सुविधा दी जाएगी. इसमें ग्राहकों को जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. 


Vodafone-Idea 199 Plan Details
वोडाफोन-आइडिया भी इसी कीमत का एक रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. कंपनी के इस रिचार्ज में 18 दिनों के लिए रोज 1 जीबी डेटा दिया जाता है. यह 18 दिनों के हिसाब से 18 जीबी हो जाता है. इसमें फ्री आउटगोइंग कॉल्स और रोज 100 मैसेज भेजने की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा, Vi Movies & TV Basic का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel vs Vi: रोज डेटा और कॉलिंग वाले सबसे सस्ते प्लान, कीमत 149 रुपये से शुरू


यह भी पढ़ें: Smartphone की स्टोरेज हो गई फुल? ऐसे होगी झटपट खाली, चलने लगेगा मलाई की तरह