जब काम करने के लिए जरूरत हो ज्यादा इंटरनेट डेटा की तो ये रिचार्ज प्लान्स बनेंगे आपका सहारा
कई बार इंटरनेट डेटा टाइम से पहले ही खत्म हो जाता है जिसकी वजह से काम रुक जाता है. ऐसे में हम आपके लिए AirTel, Jio और Vodafone के कुछ खास प्री-पेड प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट प्लान्स साबित हो सकते हैं.
![जब काम करने के लिए जरूरत हो ज्यादा इंटरनेट डेटा की तो ये रिचार्ज प्लान्स बनेंगे आपका सहारा Best recharge plans for more internet data all you need to know जब काम करने के लिए जरूरत हो ज्यादा इंटरनेट डेटा की तो ये रिचार्ज प्लान्स बनेंगे आपका सहारा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/13230859/WhatsApp-Image-2020-07-13-at-5.11.43-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: घर से काम करते समय अक्सर इंटरनेट डेटा खत्म हो जाता है, जिसकी वजह से काम में बाधा पड़ती है. वैसे तो इस समय कई अच्छे प्लान्स आपको मिल जायेंगे. लेकिन यहां पर हम आपको AirTel, Jio और Vodafone के कुछ खास प्री-पेड प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपकी रोजाना ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरूरत को पूरा कर सकते हैं. आइये जानते हैं.
Vodafone का 399 रुपये वाला प्लान
Vodafone के 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है. इसमें रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं. इस प्लान में में 1.5GB+1.5GB डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं इसमें जी5 और Vodafone प्ले का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Jio का 349 रुपये वाला प्लान
Jio के पास इस समय 349 रुपये वाला प्लान मौजूद है, जिसमें रोजाना 3GB डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. Jio तो Jio के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. वहीं, नॉन-Jio नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 1000 मिनट्स मिल जाते हैं. इस प्लान में रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं. इतना ही इस प्लान में Jio ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता
Airtel का 398 रुपये वाला प्लान
Airtel के पास 398 रुपये वाला प्लान है जिसमें रोजाना 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इसमें रोजाना 3GB डेटा मिलता हैं. इसके अलावा इस प्लान के साथ जी5 के साथ Airtel एक्सट्रीम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Airtel का 558 रुपये वाला प्लान
AirTel के पास इस समय 3GB डेटा (रोजाना) वाला प्लान है जिसकी कीमत 558 रुपये है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है. इसमें रोजाना 100 SMS फ्री भी मिलते हैं. इसके अलावा किसी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा आपको मिलेगा. इतना ही नहीं यूजर्स के लिए कंपनी इस प्लान पर एयरटेल एक्सट्रीम, जी5 और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है.
यह भी पढ़ें
एपल iPhone 12 के बेस मॉडल की कीमत का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा प्राइस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)