आजकल इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से टेलीकॉम कंपनियां एक से एक शानदार प्लान लॉन्च कर रही हैं. आपको इन प्लान में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा भी मिल रही है. आज हम आपको जियो, एयरटेल और वोडाफोन के ऐसे प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें आपको डेली 1.5 जीबी डेटा मिलता है. इसके साथ ही आपको इस प्लान में कई दूसरे फायदे भी मिल रहे हैं. आइये जानते हैं इनकी पूरी डिटेल.


Jio के रोज 1.5 जीबी वाले डेटा प्लान- आपको जियो के ऐसे कई प्लान मिल जाएंगे, जिसमें डेली 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. आप  199 रुपये, 399 रुपये, 555 रुपये से लेकर 2121 रुपये तक के अलग-अलग वैलिडिटी वाले प्लान ले सकते हैं. इन सभी प्लान में आपको डेली 1.5 जीबी डेटा मिलता है. आपको इन प्लान में क्रमश: 28 दिन, 56 दिन, 84 दिन और 336 दिन की वैलिडिटी मिल रही है. इन सभी प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट, 2000 मिनट, 3000 मिनट, 12000 मिनट दी जाती हैं.


Vodafone के रोज 1.5 जीबी डेटा वाले प्लान- आप वोडाफोन का 249 रुपये, 399 रुपये, 599 रुपये, और 2399 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं. इन प्लान में आपको क्रमश: 28 दिन, 56 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. सभी प्लान में आपको डेली 1.5 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही हैं.


Airtel के रोज 1.5 जीबी डेटा वाले प्लान- डेली 1.5 जीबी डेटा वाले प्लान में आप एयरटेल के 249 रुपये, 279 रुपये, 297 रुपये, 399 रुपये, 497 रुपये, 598 रुपये, और 2398 रुपये वाले प्लान खरीद सकते हैं. इसमें 249 रुपये, 279 रुपये और 297 वाले प्लान की 28 दिन की वैलिडिटी है. जबकि 399 रुपये और 497 रुपये वाले प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी मिलती है. वहीं 598 रुपये वाले प्लान में 84 दिन और 2398 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. आपको इन सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है.