रोजाना 3GB इंटरनेट डाटा प्लान वाले ये हैं बेस्ट ऑप्शन, वर्क फ्रॉम होम में बनेंगे सहारा
Jio, Aitel और vodafone के पास इस समय अच्छे प्री-पेड रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं जो रोजाना 3GB इंटरनेट डाटा ऑफर कर रहे हैं. आइये जानते हैं...
![रोजाना 3GB इंटरनेट डाटा प्लान वाले ये हैं बेस्ट ऑप्शन, वर्क फ्रॉम होम में बनेंगे सहारा Best recharge pre paid plans for daily 3GB internal data रोजाना 3GB इंटरनेट डाटा प्लान वाले ये हैं बेस्ट ऑप्शन, वर्क फ्रॉम होम में बनेंगे सहारा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/23231808/jio-airtel.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अगर आप अपने वर्क फ्रॉम होम के दौरान जल्दी-जल्दी इंटरनेट डाटा के खत्म होने को लेकर परेशान हैं, तो Jio, Aitel और vodafone के पास इस समय अच्छे प्री-पेड रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. इन प्लान्स में रोजाना 3GB इंटरनेट डाटा ऑफर मिल रहे हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही बेस्ट रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
Jio का 3GB वाला प्लान
Jio के इस प्लान में रोजाना 3 GB डाटा मिलता है. इसके साथ ही ग्राहकों को रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे. इसके अलावा कॉलिंग के लिए 1,000 एफयूपी मिनट मिलते हैं. इसके अलावा इस प्लान के साथ जियो के प्रीमियम एप को इस्तेमाल भी आप फ्री में कर सकते हैं. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
Airtel का 3GB वाला प्लान
Airtel के इस प्लान में आपको रोजाना 3 GB डाटा मिलता है. इसके साथ ही ग्राहकों को रोजाना 100 SMS भी मिलेंगे. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है. इतना ही नहीं ग्राहकों के लिए एयरटेल एक्सट्रीम, जी5 और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस पैक की वैलिडिटी 56 दिनों की है.
Vodafone का 2GB+2GB वाला प्लान
Vodafone के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें डबल डाटा मिलता है, यानी रोजाना 2GB+2GB डाटा आपको मिलेगा. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इसमें मिलती है. इस प्लान में वोडाफोन प्ले और जी5 एप का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है. ये सभी प्लान्स डाटा के हिसाब से काफी बेहतर हैं अगर आप रोजाना ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं तो रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन के ये प्लान्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें
1 GB रैम के साथ आते हैं ये बेहद सस्ते स्मार्टफोन, प्रोसेसर है दमदार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)