सेल्फी के लिए बेस्ट हैं ये Smartphones, कीमत 20 हजार रुपये से कम
सेल्फी के शौकीन लोगों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है. हर जगह लोग सेल्फी लेते हुए देखे जा सकते हैं. इस क्रेज को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां भी लगातार बढ़िया फोन पेश कर रही हैं.
![सेल्फी के लिए बेस्ट हैं ये Smartphones, कीमत 20 हजार रुपये से कम Best Selfie Smartphone under 20000 rupees Vivo S1 Pro, Redmi Note 8 Pro, Oppo F15 Samsung Galaxy A50s सेल्फी के लिए बेस्ट हैं ये Smartphones, कीमत 20 हजार रुपये से कम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/06/de582026c48ecda9ca2176b1f1e5f1ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Best Selfie Smartphone: अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं, तो आपने भी कई बार सेल्फी ली होगी. हर उम्र के लोगों में सेल्फी का क्रेज इन दिनों देखा जा सकता है. आज आपको बाजार में उपलब्ध कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं. स्मार्टफोन में जबरदस्त कैमरे दिए गए हैं और इनकी कीमत 20000 रुपये से कम है.
Vivo S1 Pro
वीवो के इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का जबरदस्त सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इस फोन में 48+8+2+2MP का शानदार रियर कैमरा सेटअप है. अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.38 इंच की डिस्प्ले, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. .यह फोन काफी शानदार लुक वाला है. वीवो S1 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 18,990 रुपये है.
Redmi Note 8 Pro
रेडमी के स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिससे आप अच्छी क्वालिटी की सेल्फी ले सकते हैं. इसमें 64+8+2+2MP का रियर कैमरा सेटअप और 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है. रेडमी के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. Redmi Note 8 Pro की कीमत 19,999 रुपये है.
Oppo F15
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 48+8+2+2MP का रियर कैमरा सेटअप है. फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है. इसकी डिजाइन काफी आकर्षक है. अगर कीमत की बात करें तो ओप्पो का यह फोन आपको 18,990 रुपये में मिल रहा है.
Samsung Galaxy A50s
कैमरा के मामले में सैमसंग के स्मार्टफोन भी काफी जबरदस्त होते हैं. इसमें 32 मेगापिक्सल का शानदार फ्रंट कैमरा और 48+5+8 MP का रियर कैमरा सेटअप है. 6.4 इंच वाले इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. सैमसंग के Galaxy A50s स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Facebook Page पर अपनी पोस्ट को कैसे कर सकते हैं शेड्यूल, जानें आसान तरीका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)