Best Smart Air Purifier: ये हैं बेस्ट एयर प्यूरीफायर, हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस से ऐसे करेंगे बचाव
घर में कुछ ऐसे वायरस और कीटाणु मौजूद जो अच्छी सफाई के बावजूद भी नहीं जाते हैं. एयर प्यूरीफायर सबसे बेस्ट साबित होते हैं जोकि हवा में मौजूदा वायरस और कीटाणुओं को हटाने और मिटाने में खास मदद करते हैं
इस कोरोना काल में लोग खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं, अपने घर और ऑफिस को लोग साफ- सुथरा रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. लेकिन घर में कुछ ऐसे वायरस और कीटाणु मौजूद जो अच्छी सफाई के बावजूद भी नहीं जाते, ऐसे में एयर प्यूरीफायर सबसे बेस्ट साबित होते हैं जोकि हवा में मौजूदा वायरस और कीटाणुओं को हटाने और मिटाने में खास मदद करते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ खास बेस्ट एयर प्यूरीफायर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं.
AcerPure Cool
एसर का AcerPure Cool एक बेहतरीन एयर प्यूरीफायर है, इसका डिजाइन और फीचर्स इसके प्लस पॉइंट्स हैं. यह एक 2-इन-1 एयर सर्कुलेटर और प्यूरीफायर है, जो हवा को शुद्ध करने के लिए एक 3-इन-1 एचईपीए (हेपा) फिल्टर का इस्तेमाल करता है. Acer Pure Cool एक स्मार्ट सेंसर है, जो इसके ऑपरेशन मोड को ऑटोमैटिक तरीके से एडजस्ट करता है और यूजर्स को सोते समय भी साफ हवा देता है. यह प्यूरीफायर प्रदूषक, एलर्जन्स और हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस से फिल्टर करने में सक्षम है.
आसानी से साफ होगी हवा
Acer Pure Cool में प्यूरीफिकेशन और एयर सर्कुलेशन फैन एक ही डिवाइस में मौजूद है. यह प्यूरीफायर खराब हवा को आसानी से साफ करता है. इसके अलावा यह सिर्फ तीन मिनट में 27 वर्गमीटर के कमरे में पूरा एयर सर्कुलेशन करता है. खास बात यह है कि इसके एयर सर्कुलेटर और एयर प्यूरीफायर फंक्शंस को अलग-अलग या एक साथ इस्तेमाल लाया जा सकता है. फीचर्स की बात करें तो इसमें इन-बिल्ट LED टच पैनल और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं, कंपनी के मुताबिक एचईपीए फिल्टर 99.97 फीसदी सस्पेंडेड पार्टिकल्स को हटा देता है.
इतनी है कीमत
Acer Pure Cool सर्कुलेटर एवं प्यूरीफायर हवा को फ्रैश करने के लिए 3-इन-1 एचईपीए 13 फिल्टर का इस्तेमाल करता है. इस पर 1/2/4/8 घंटे का टाइमर मोड्स दिए गए हैं यह हानिकारक गैसों को भी हवा से अलग करता है और हटाता है.यह तीन LED इंडीकेटर लाइट्स के माध्यम जरिए हवा की गुणवत्ता का बदलाव दिखाता है और प्यूरीफायर के ऑपरेशन मोड को स्मार्ट तरीके से एडजस्ट करता है, ताकि पूरे कमरे में हवा साफ तरीके से हो. यह निगेटिव आयन भी छोड़ता है, जिससे हवा की हानिकारक गैसों को निकालने में मदद मिलती है, जैसे फॉर्मेल्डिहाइड और यह धूल (PM 2.5) जैसे ठोस पार्टिकल्स को पकड़ लेता है, ताकि कमरे में हवा की क्वालिटी बेहतर रहे. AcerPure Cool की कीमत 12,999 रुपये है आप इसे कंपनी की वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. कंपनी इस पर एक साल की वारंटी और एक साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी दे रही है.
SHARP-QNET स्मार्ट एयर प्यूरीफायर
आप शार्प कंपनी का भी एयर प्यूरीफायर चुन सकते हैं. आपको बता दें कि QNET, स्मार्टएयर प्यूरीफायर भारत में शार्प बिजनेस सिस्टम्स के साथ चल रही साझेदारी के हिस्से के रूप में एक नया एयर प्यूरीफायर मॉडल है. नई शार्प-क्यूनेट (SHARP-QNET) स्मार्टएयर में शार्प की पेटेंटेड प्लाज़्माक्लस्टर आयन टेक्नोलॉजी (पीसीआई) है, जो 30 सेकंड के भीतर सार्स-सीओवी-2 को 91.3 फीसदी तक खत्म करता है. यह खतरनाक वायरस को मिटाने की ताकत रखता है. इसे आप वाई-फाई के जरिए अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं, और स्मार्टफोन की मदद से ही इसे सेट भी कर सकते हैं. यह एज प्रीमियम एयर प्यूरीफायर है जिसकी कीमत 43,670 रुपये है. इसका डिजाइन आपको पसंद आएगा. 450 वर्ग फुट के कमरे को आसानी से वायरस मुक्त करने में सक्षम है. आप इसे आपने घर के किसी भी कोने में फिट कर सकते हैं.
Pure Skies (Devic Earth) एयर प्यूरीफायर
प्योर स्काईज़ एक कॉम्पैक्ट एयर प्यूरीफायर है. यह घर में वायु प्रदूषण की समस्या को हल करने में मदद करता है. प्योर स्काईज़ में किसी भी अन्य वायु प्रदूषण तकनीक की तुलना में उच्चतम प्रभावकारिता है क्योंकि यह बड़े क्षेत्रों में PM10 और PM2.5 को 33 से 90 फीसदी तक मार देती है. इसे आप वाई-फाई की मदद से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें लगी खास तकनीक जो हवा से अदृश्य पार्टिकुलेट मैटर की प्राकृतिक निकासी की प्रक्रिया को तेज करती है जिससे एयर क्लीनर को सांस लेने के लिए छोड़ दिया जाता है. यह पूरी तरह से फिल्टर रहित है और इसलिए इसे बार-बार फिल्टर बदलने की आवश्यकता नहीं है. यह नियमित रूप से आपकी एयर क्वालिटी की निगरानी रखता है. कॉम्पैक्ट होने की वजह से आप इसे घर के किसी भी कोने में आसानी से रख सकते हैं. यह कुछ प्लान्स के साथ आता है, कीमत के लिए आप इस कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
इस फेस्टिव सीजन में Acer ने लैपटॉप और पीसी पर दिए शानदार ऑफर्स, ग्राहकों को होगा फायदा