नई दिल्ली: आजकल भारत में कम बजट में बिग साइज़ स्क्रीन वाले स्मार्ट LED टीवी  काफी आने लगे हैं. इन स्मार्ट टीवी में दिए गए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह इनमें प्राइम वीडियो, यूट्यूब, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, वूट MX प्लेयर समेत कई पॉप्युलर ऐप प्री-लोडेड मिलते हैं. यहां हम 20 हजार रुपये की कीमत में आने वाले कुछ खास स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं.


Thomson Smart TV UD9 (40 इंच)


Thomson UD9 कम बजट में आने वाला शानदार स्मार्ट टीवी है, इसकी कीमत 19,499 रुपये है. इसमें 4K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है. इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है. इसके अलावा बेहतर साउंड के लिए इसमें 20 वॉट साउंड आउटपुट दिया है. यह टीवी एंड्राइड पाई बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें A73, Dual-core प्रोसेसर दिया है. इसके अलावा इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है.इस टीवी में आपको फेसबुक, यूट्यूब, प्राइम विडियो समेत कई पॉप्युलर ऐप प्री-लोडेड मिलते हैं. यह टीवी फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी इस टीवी पर एक साल की वारंटी दे रही है.


Vu Smart TV 40PL (40 इंच)


Vu अपने प्रीमियम डिजाइन और लो बजट स्मार्ट टीवी के लिए जानी जाती है.  Vu 40PL एक किफायती स्मार्ट टीवी है, यह 40 इंच के साइज़ में उपलब्ध है. इसमें फुल HD डिस्प्ले दिया है.कंपनी ने इसमें A ग्रेड पैनल का इस्तेमाल किया है. इस टीवी की कीमत 16,999 रुपये है. इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है. इसके अलावा बेहतर साउंड के लिए इसमें 20 वॉट साउंड आउटपुट दिया है. यह टीवी एंड्राइड पाई बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है..इस टीवी में आपको फेसबुक, यूट्यूब, प्राइम विडियो समेत कई पॉप्युलर ऐप प्री-लोडेड मिलते हैं. यह टीवी फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी इस टीवी पर एक साल की वारंटी दे रही है.


Mi 4A  Smart TV (40 इंच)


स्मार्ट टीवी सेगमेंट में Mi ने भी कई अच्छे मॉडल्स भारत में पेश किये है . Mi 4A  स्मार्ट टीवी एक अच्छा किफायती मॉडल है. इसकी कीमत 17,999 है और यह फ्लिप्कार्ट और Mi वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसमें फुल HD डिस्प्ले दिया है इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है. इसके अलावा बेहतर साउंड के लिए इसमें 20 वॉट साउंड आउटपुट दिया है. यह टीवी एंड्राइड पाई बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Amlogic 64-bit Quad coreप्रोसेसर दिया है. इसके अलावा इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है.इस टीवी में आपको फेसबुक, यूट्यूब, प्राइम विडियो समेत कई पॉप्युलर ऐप प्री-लोडेड मिलते हैं. कंपनी इस टीवी पर एक साल की वारंटी दे रही है.


Telefunken Smart TV (40 इंच)


Telefunken के इस स्मार्ट टीवी (TFK40S) की कीमत 15,999 रुपये है और यह अमेज़न पर उपलब्ध है. इसमें काफी पतले बैजेल हैं, यह फुल HD स्मार्ट टीवी है जिसका रिफ्रेश रेट 60Hertzहै. इसमें 20 W का साउंड आउटपुट मिलता है. कंपनी के मुताबिक इसमें surround साउंड मिलता है. इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल मैमोरी की सुविधा मिलती है. कंपनी ने इसमें ड्यूल कोर प्रोसेसर को शामिल किया है. कंपनी इस टीवी पर एक साल की वारंटी दे रही है.


यह भी पढ़ें 



जब खरीदना हो बिग स्क्रीन Smart TV तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, कीमत 29 हजार रुपये से शुरू