Best Smartphones: सैमसंग ने कुछ समय पहले गैलेक्सी S23 सीरीज लॉन्च की थी. इसके तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. पहला सैमसंग गैलेक्सी S23, दूसरा गैलेक्सी S23 प्लस और तीसरा गैलेक्सी S23 अल्ट्रा है. ये प्रीमियम सीरीज 75,000 रुपये से शुरू होती है और 1,55,000 रुपये तक जाती है.


हालांकि, हर कोई इतना बड़ा अमाउंट देकर इन स्मार्टफोन्स को नहीं खरीद सकता. अगर आप भी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कम पैसों में फ्लैगशिप फोन के फीचर्स और इसका मजा उठाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बताने जा रहे हैं. इन स्मार्टफोंस में आपको 5000mah तक की बैटरी, 200 मेगापिक्सल तक का कैमरा, बढ़िया ऑपरेटिंग सिस्टम और डिस्प्ले मिलती है.


ये बन सकते हैं बेस्ट ऑप्शन


Google Pixel 7 5G


Google Pixel 7 5G को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन में आपको 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलती है. Google Pixel 7 5G, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. मोबाइल फोन में डुएल कैमरा सेटअप रियर साइड पर देखने को मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है. वही, फ्रंट में आपको 10.8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. ये स्मार्टफोन Google Tensor G2 प्रोसेसर पर काम करता है. स्मार्टफोन में आपको 3 साल तक एंड्रॉयड ओएस अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट कंपनी की ओर से मिलता है.  गूगल पिक्सल 7A की कीमत अमेजन पर 53,290 रुपये है. हालांकि एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 18,050 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.


Motorola Edge 30 Ultra 5G


Motorola Edge 30 Ultra 5G की कीमत 54,999 रुपये है. ये कीमत इसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. स्मार्टफोन में आपको 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले मिलती है. ये मोबाइल फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जनरेशन 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है इसका कैमरा. इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है. इसी तरह फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 60 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. इस कीमत पर इस तरह का कैमरा सेटअप मिलना बेहद मुश्किल है.


OnePlus 11 5G


OnePlus 11 5G अभी हाल ही में रिलीज हुआ है. इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो चुकी है. वनप्लस 11 5G में आपको स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 एसओसी का सपोर्ट मिलता है. मोबाइल फोन 16GB तक की रैम और 256 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी और 100 वॉट की चार्जिंग मिलती है. OnePlus 11 5G में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिलता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है.


iQOO 11 5G


iQOO 11 5G अभी हाल ही में लांच हुआ है. इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. मोबाइल फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 एसओसी का सपोर्ट मिलता है. iQOO 11 5G में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 13 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा मिलता है. जबकि फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


यह भी पढ़ें: WhatsApp Groups में जुड़े हुए हैं तो ये नया अपडेट आपके काम का है, जल्द ये सुविधा मिलेंगी