Smartphone under 7000: अगर आप बजट रेंज में कोई स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. हम आपको 6 से 7 हजार रुपये के बीच तीन अलग-अलग कंपनियों के 3 स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें खरीदना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
itel A70
itel A70 है. इस स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया है, और यह आज यानी 5 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. यह फोन अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है. यूजर्स इस फोन को लॉन्च ऑफर के तहत 800 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इस फोन में नीचे दिए गए स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं:
- 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की एलसीडी स्क्रीन
- प्रोसेसर के लिए UniSoC T603 चिपसेट का इस्तेमाल किया है.
- एंड्रॉयड 13 (गो) पर बेस्ड itelOS 13 ओएस पर रन करता है.
- 13MP + एआई लेंस का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
- 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा.
- 4+64GB की कीमत 6,299 रुपये है.
- 4+128GB की कीमत 6,799 रुपये है.
- 4+256GB की कीमत 7,299 रुपये है.
Tecno Spark Go 2024
इस लिस्ट में दूसरा फोन टेक्नो कंपनी का है, जिसने पिछले कुछ सालों में भारतीय यूजर्स को काफी भरोसा जीता है. इस कंपनी का एक फोन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है.
- 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच की एलसीडी एचडी प्लस स्क्रीन
- प्रोसेसर के लिए UniSoC T606 चिपसेट का इस्तेमाल किया है.
- फोन एंड्रॉयड 13 (गो) पर बेस्ड HiOS13 ओएस पर रन करता है.
- 13MP + एआई लेंस का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
- 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा.
- 3+64GB की कीमत 6,699 रुपये है.
- 4+64GB की कीमत 6,999 रुपये है.
Infinix Smart 8 HD
इस लिस्ट में तीसरे फोन का नाम Infinix Smart 8 HD है. इनफिनिक्स कंपनी ने भी पिछले कुछ सालों में इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में काफी नाम कमाया है. बजट रेंज में इस कंपनी के स्मार्टफोन अच्छे होते हैं.
- 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की एलसीडी एचडी प्लस स्क्रीन
- प्रोसेसर के लिए UniSoC T606 चिपसेट का इस्तेमाल किया है.
- फोन एंड्रॉयड 13 (गो) पर बेस्ड XOS13 ओएस पर रन करता है.
- 13MP + एआई लेंस का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.
- 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
- 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा.
- 3+64GB की कीमत 6,299 रुपये है.