नई दिल्ली: भारत में 1GB रैम से लेकर 12GB रैम तक के स्मार्टफोन आसानी से मिल जायेंगे. इस समय हम कीमत और बजट से हिसाब से स्मार्टफोन उपलब्ध है. जिन लोगों बजट बहुत ज्यादा नहीं होता और वो एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखते हैं. उसनके लिए 1GB रैम वाले कुछ अच्छे स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं. इस रिपोर्ट में हम उन्ही के बारे में बता रहे हैं.


Xiaomi Redmi Go


Xiaomi का Redmi Go, 1GB रैम के साथ आता है. इसमेंदो वैरिएंट मिलते हैं जिसमें 1GB+8GB इंटरनल स्टोरेज और 1GB+16 GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट. इस फोन की कीमत 2,999 रूपये और 4,299 रूपये है. इस समय यह फोन बेस्ट प्राइस पर मिल रहा है. यह एक बेसिक स्मार्टफोन है. इस फोन का डिजाइन बेहद सिंपल है. इस फोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है, जबकि पावर के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी लगी है. यह फोन Android Oreo(Go edition) पर काम करता है. इसमें ड्यूल डिम का सपोर्ट मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जोकि फ़्लैश लाइट के साथ है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.


Samsung Galaxy J2 Core


1GB रैम के साथ आने वाला अगला नए Galaxy J2 Core (2020) की कीमत 6,299 रुपये रखी है. यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर्स में मिलेगा. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Exynos 7570 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा यह फोन 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के आता है. लेकिन कम रैम का होना इस फोन की एक कमी है, जबकि इसी कीमत में अन्य स्मार्टफोन कंपनियां 2GB रैम से 3GB रैम तक देती हैं. लेकिन इस फोन में ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को खास तरह से ऑप्टिमाइज किया गया है ताकि 1GB रैम होने के बावजूद भी यह फोन बिना हैंग हुए चलेगा. पावर के लिए फोन में 2600mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है यह बैटरी 14 घंटे तक का बैकअप दे सकती है. यह फोन ऐंड्रॉयड गो एडिशन के बावजूद ऐंड्रॉयड 8.0 ऑरियो ओएस पर चलता है.


Nokia 1


बजट सेगमेंट में Nokia 1 काफी लोकप्रिय स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 3,672 रुपये है. यह फोन 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4.5 इंच का FWVGA IPS डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें MT6737M Quad Core 1.1 GHz प्रोसेसर दिया गया है, जबकि पावर के लिए यह फोन 2150mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है.


Lava Z61


स्मार्टफोन सेगमेंट में Lava Z61 एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमे कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस फोन की कीमत 4999 रुपये है जोकि इसके इसके 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5.45 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.5GHz Mediatek quad core प्रोसेसर दिया गया है, जबकि पावर के लिए इसमें 3000 mAh की बैटरी लगी है.


यह भी पढ़ें 



बजट सेगमेंट में 6000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, Samsung से होगा मुकाबला