अगर आप एक ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जिससे शानदार पिक्चर्स क्लिक कर सकें तो मार्केट में इन दिनों एक से एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. इन स्मार्टफोन में आपको 108 मेगापिक्सल तक का कैमरा मिलता है. यानि अगर आप किसी ट्रिप पर जाते हैं तो आपको फोटोग्राफी के लिए कैमरे की जरुरत नहीं पड़ेगी. आप इन स्मार्टफोन से शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं. मोबाइल कंपनियां यूजर्स की जरूरत को देखते हुए कैमरा क्वालिटी पर बहुत फोकस कर रही हैं. पहले स्मार्टफोन्स में 13 मेगापिक्सल का कैमरा शानदार माना जाता था जिसके बाद 32 मेगापिक्सल फिर 64 मेगापिक्सल और अब 108 मेगापिक्सल का कैमरा नए स्मार्टफोन्स में ट्रेंड में है. आपको सैमसंग से लेकर मोटोरोला तक कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिक्सल कैमरा मिल जाएगा. आइये जानते हैं ऐसे 108 मेगापिक्सल वाले फोन कौन से हैं.
Samsung Galaxy S21 Ultra- अगर आपके साथ प्राइस की कोई परेशानी नहीं है तो आप Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस फोन की कीमत 1,05,999 रुपये है. हालांकि फीचर्स के मामले में ये फोन बेहद शानदार है. इसमें आपको 6.8 इंच का एज QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X Infinity-O डिस्प्ले मिलेगा. कैमरा की बात करें तो इसके बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 108 MP का प्राइमेरी कैमरा दिया गया है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. वहीं बैक में 12 MP का डुअल पिक्सल सेंसर, 10 MP का टेलीफोटो लेंस और 10 MP का एक और सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार 40 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में 5,000 mAh की बैटरी है जो वायरलेस चार्जिंग 2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है.
Mi 10i- कैमरा के मामले में Mi 10i एक शानदार स्मार्टफोन है. इस फोन में 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोन के फ्रंट और बैक में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इस फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं. जिसमें 108 MP का प्राइमरी सेंसर, 8 MP का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 2 MP का मैक्रो और 2 MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है. फोन में सेल्फी के लिए 16 MP का कैमरा दिया गया है. Mi 10i में 4820mAh की बैटरी है, जो 33वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन की कीमत 20,999 रुपये है.
Motorola Edge Plus- 58,499 रुपये में आपको ये शानदार कैमरा फोन मिल जाएगा. इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है. कैमरे की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 108 MP का प्राइमरी सेंसर, 16 MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 8 MP का एक टेलिफोटो लेंस और एक टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के आपको इसमें 25 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. इस फोन की 5000mAh की बैटरी है.
Mi 10T Pro- अगर बजट कम है तो Xiaomi के स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट फीचर्स और कैमरा आपको मिल जाएगा. शियोमी Mi 10T Pro में 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा. फोन में 108 MP का क्वाड रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है. ये फोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है साथ ही 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल रहा है. फोन में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.