दमदार प्रोसेसर और फीचर्स वाले ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
अगर आप इसे बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए 3 ऐसे स्मार्टफोन लेकर आये हैं जोकि दमदार प्रोसेसर और कई अच्छे फीचर्स से लैस हैं.
नई दिल्ली: अगर आपका बजट 15 हजार से 20 हजार रुपये है तो इस समय मार्केट में आपको कई ऑप्शन मिल जायेंगे. लेकिन अगर आप इसे बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए 3 ऐसे स्मार्टफोन लेकर आये हैं जोकि दमदार प्रोसेसर और कई अच्छे फीचर्स से लैस हैं.
Samsung Galaxy M30s
Samsung ने पिछले कुछ समय में बजट और मिड बजट सेगमेंट कई नए स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं. Galaxy M30s डूएल टोन कलर्स- ओपल ब्लैक, सफायर ब्लू और Quartz ग्रीन कलर में मिलेगा. यह फोन 4GB रैम और 128 GB इंटीरियर में उपलब्ध है और इसकी कीमत 14999 रुपये है.
इसके अलावा यह फोन 4GB रैम और 64 GB और 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें नया ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9611 चिपसेट दिया है. यह फोन वन यूआई और एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.फोन 6.4 इंच की इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है .
पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की हैवी बैटरी लगी है फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
POCO X2
POCO X2 की कीमत 15,999 रुपये से लेकर 19,999 रुपये के बीच है. इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले लगा है, जिसका 120hz रिफ्रेश रेट है और यही है इस फोन की सबसे बड़ी खूबी. फोन का डिस्प्ले बेहद स्मूथ है जो यक़ीनन आपको इम्प्रेस कर देगा. इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. Poco X2 में Snapdragon 730G प्रोसेसर दिया है और यह प्रोसेसर काफी बेहतर माना जाता है.
अगर आप हैवी गेम्स खेलना पसंद करते हैं तो यह फोन निराश नहीं करेगा. पावर के लिए इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. इसमें गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग तकनीक का उपयोग किया गया है जिसकी वजह से फोन ज्यादा इस्तेमाल के बाद भी हीट नहीं होता.
Realme X2
मिड रेंज सेगमेंट में Realme X2 की कीमत 16,999 रुपये से लेकर 19,999 रुपये तक जाती है. परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया है. यह फोन 6.5 इंच के S-AMOLED डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट को सपॉर्ट करता है. फोन की वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन फुल HD+ रेजॉलूशन ऑफर करती है.इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 50W SuperVooC फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है. ऐसे में यह भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला पहला स्मार्टफोन है. फोन में UFS 3.0 स्टोरेज दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
यह भी पढ़ें
30 घंटे तक म्यूजिक का मजा देगा ये खास वायरलैस नैकबैंड ईयरफ़ोन, जानें कीमत और फीचर्स