जून में ये 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद, जानें कीमत और फीचर्स
जून के इस महीने में अगर आप 20 हजार रुपये के भीतर एक अन्य स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन के बारे में बारे जानकारियां दे रहे हैं.
नई दिल्ली: जून में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे लेटेस्ट स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यहां हम आपको 20 हजार रुपये के अन्दर आने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारियां दे रहे हैं.आइये जानते हैं इन फोन्स के बारे में.
Samsung Galaxy A21s
बजट सेगमेंट में आप Samsung के नए Galaxy A21s के बारे में विचार कर सकते हैं. यह फोन 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम + 64 GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश: 16,499 रुपये और 18,499 रुपये है. फोटोग्राफी के लिए Samsung ने नए Galaxy A21s के रियर में क्वाड कैमरा कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 MP +8 MP 2 MP+ और 2 MP का मैक्रो लेंस शामिल किये हैं. इसके अलावा इस फोन में फ्रंट में 13 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर मिलेगा. यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए फोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है
Motorola One Fusion+ हाल ही में मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन One Fusion+ को लॉन्च किया है. इस फोन के 6 GB रैम+128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है. इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. परफॉरमेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है. यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है, जबकि इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी लगी है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस हैInfinix Hot 9
Infinix Hot 9 में 5,000 mAh की दमदार बैटरी लगी है. Infinix Hot 9 के 4 GB रैम + 64 GB स्टोरेज की कीमत 8,499 रुपये रखी है. इस फोन में 6.6 इंच का HD+डिस्प्ले दिया है. परफॉरमेंस के लिए फोन में मीडियाटेक Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा.यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधिकारित XOS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और लो-लाइट सेंसर शामिल है, जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
Tecno Spark Power 2
हाल में लॉन्च हुए Tecno के नए स्मार्टफोन Spark Power 2 को खरीदने का आप विचार कर सकते हैं क्योंकि इसमें 7 इंच का बड़ा डिस्प्ले लगा है जोकि इसका प्लस पॉइंट है. इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है. परफॉरमेंस के लिए फोन में 2GHz का मीडियाटेक हीलियो P22 MTK6762 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है. पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जोकि 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में चार रियर कैमरे दिए गये हैं, जिनमें प्राइम कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस वाइड एंगल है, तीसरा लेंस मैक्रो लेंस है और चौथा लेंस डेफ्थ के लिए दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.
Honor 9X Pro
Honor 9X Pro एक शानदार स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है. परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 810 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पर आधारित EMUI 9.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX582 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप फ्रंट कैमरा दिया है. Honor 9X Pro में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जबकि कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं. Honor 9X Pro की कीमत 17,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें