नई दिल्ली: भारत में बजट स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकते हैं, क्योंकि कम कीमत में ज्यादा फीचर्स जो मिलते हैं. यह सेगमेंट 10 हजार रुपये का है, और इस समय कई ऑप्शन मौजूद भी हैं. इस साल स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी अपने नए मॉडल्स को लॉन्च किया है. इस सेगमेंट में जो नए स्मार्टफोन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे हैं उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.


Tecno Spark 5


Tecno ने हाल ही में अपना नया बजट स्मार्टफोन Spark 5 को लॉन्च किया है. इसका जबरदस्त डिजाइन और कई कमाल के फीचर्स इसे एक खास स्मार्टफोन बनाते हैं.  कंपनी ने इस फोन की कीमत 7999 रुपये रखी है. यह अपने सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जोकि 6.6 इंच के डॉट-इन डिस्प्ले के साथ आता है, इतना ही नहीं इसमें AI क्वॉड कैमरा सेटअप भी दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Quad-Core 2.0 GHz CPU मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट लगा है. इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 2GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 7,999 रुपये है.


Realme Narzo 10A


Realme Narzo 10A की कीमत 8,499 रुपये रखी है. यह एक बजट स्मार्टफोन है. इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले.  परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर Helio G70 प्रोसेसर मिलेगा. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है.फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है.फोन में 3 GB रैम के साथ 32 GB की स्टोरेज की सुविधा मिलती है, जबकि स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि रिवर्स चार्जिंग से लैस है.


Moto G8 Power Lite


मोटोरोला ने अपना बजट स्मार्टफोन Moto G8 Power Lite को हाल ही में भारत में पेश किया है. यह फोन  4 GB  रैम के साथ 64 GB  स्टोरेज में उतारा गया है. यानी इस फोन में सिर्फ एक ही वेरिएंट आपको मिलेगा. कंपनी ने इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 16 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है. जबकि सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में  8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. रफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो P35 प्रोसेसर दिया है. इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.


Redmi 8A Dual


Redmi 8A Dual एक बजट स्मार्टफोन है. इसके 2 GB रैम +32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7298 रुपये है.इस फोन में 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 एसओसी प्रोसेसर दिया है. पावर के लिए इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है.


Realme C3


बजट रेंज के स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Realme C3 सबसे बढ़िया ऑप्शन है. यह फोन इस साल फरवरी में लॉन्च हुआ था. परफॉरमेंस के लिए इसमें हीलियो G70 प्रोसेसर लगा है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो इस स्मार्टफोन के पावर को दमदार बनाती है. फोन में 12 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन के 32GB रैम वाले वेरियंट की कीमत 7,999 रुपये है.


Samsung Galaxy J2 Core


बजट सेगमेंट में samsung के नया Galaxy J2 Core लॉन्च किया है. नए Galaxy J2 Core (2020) की कीमत 6,299 रुपये रखी है. यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर्स में मिलेगा. नए Galaxy J2 Core (2020) में 5 इंच का PLS TFT LCD दिया गया है. इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन दिया गया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Exynos 7570 क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा यह फोन 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के आता है. पावर के लिए फोन में 2600mAh की बैटरी दी गई है.


यह भी पढ़ें 

चार रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ LG Q61 स्मार्टफोन, Vivo V19 से होगा आमना सामना