अगर आप कम बजट में एक लेटेस्ट फीचर्स वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो मार्केट में इन दिनों कई फोन के ऑप्शन आपको मिल जाएंगे. इन मोबाइल में आपको अच्छे फीचर्स, 32 जीबी तक का स्टोरेज भी मिलेगा. खास बात ये कि फोन में आपको 4 जी टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. इससे आपके फोन मे इंटरनेट की स्पीड फास्ट हो जाएगी. मार्केट में ऐसे कई फोन मौजूद हैं जिनकी कीमत 2 हजार से लेकर 5 हजार के बीच है. ऐसे में अगर आपको एक बैकअप फोन की जरूरत है या घर में किसी को एक टेम्परेरी फोन देना चाहते हैं जिसमें बेसिक फीचर्स के साथ साथ 4G की फैसिलिटी हो तो आप इन ऑप्शंस को देख सकते हैं.
1- जियो फोन 2- सस्ते फोन देने में जियो भी पीछ नहीं. 4G VoLTE की सुविधा में जियो का एक फोन है जिसका नाम है जियो फोन 2. इस फोन की कीमत 3000 रुपये है. इस फोन में कई खास फीचर दिए हैं. इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन है. फोन में 512 एंमबी की रैम और 4 जीबी की स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 2000 एमएएच की बैटरी लगी है और 2 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है. फोन में वाई-फाई लाइव टीवी फेसबुक एफएम रेडियो जीपीएस, एनएफसी जैसी सुविधाएं भी हैं
2- माइक्रोमैक्स भारत 1- 4G VoLTE की फैसिलिटी वाला दूसरा फोन माइक्रोमैक्स का है. एक टाइम पे माइक्रोमैक्स के फोन ने बहुत पॉपुलर हुए थे और अभी भी सस्ते बजट में इसमें अच्छे ऑप्शन हैं. माइक्रोमैक्स भारत 1 की कीमत 2200 रुपये से स्टार्ट है. 4G VoLTE की सुविधा के अलावा इस फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 512 एमबी की रैम है. फोन में 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं फोन के मेन कैमरा 2 मेगापिक्सल है और 0.3 मैगापिक्सल का बैक कैमरा है. फोन में 2000 एमएएच की बैटरी है.
3- इंटेक्स टर्बो प्लस- सबसे सस्ता फोन है 4G VoLTE के लिये इंटेक्स टर्बो प्लस. फोन की कीमत बस 2 हजार रुपये हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G VoLTE की सुविधा तो है ही जिससे इंटरनेट फास्ट चलेगा. साथ ही फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले है. फोन में डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है.फोन में 512 एमबी की रैम, 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.फोन में 2 मैगापिक्सल का मेन कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा, 2000 एमएएच की बैटरी है
4- आईस्मार्ट i1- करीब 4000 रुपये में मिलने वाले इस फोन 4G VoLTE के अलावा वो सारे फीचर हैं जो किसी स्मार्टफोन में होते हैं. फोन में 2जीबी रैम है और करीब 6 इंच की स्क्रीन है. फोन में मेन कैमरा 5मेगापिक्सल का है और 3000 की एमएएच बैटरी है.
5- लावा कनेक्ट M1- करीब 3500 रुपये में मिलने वाला लावा कंपनी का लावा कनेक्ट M1 भी 4G VoLTE की सुविधा देने वाला अच्छा फोन है. फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 2.4 इंच की स्क्रीन क्वैडकोर प्रोसेसर है. फोन में 4 जीबी की स्टोरेज जिसे 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. फोन की रैम 512 एमबी है. फोन में वीजीए कैमरा, वायरलेस एफएम, बॉक्स स्पीकर और 1250 एमएएच की बैटरी मिलती है. फोन में फेसबुक और दूसरी शॉपिंग साइट की मोबाइल एप भी प्रीलोडेड मिलती है
अब 2 हजार रुपए में खरीदें 4G टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन, ये हैं मार्केट में मिलने वाले टॉप 5 फोन
एबीपी न्यूज़
Updated at:
28 Oct 2020 07:16 AM (IST)
मार्केट में सिर्फ 2000 की रेंज में आपको ऐसे स्मार्टफोन मिल जायेंगे जिनमें 4GVoLTE की सुविधा है. इन फोन में स्मार्टफोन वाले सारे फीचर्स है साथ ही लेटेस्ट टेक्नॉलोजी का सपोर्ट मिलने की वजह से वॉइस कॉल बेहतर और इंटरनेट फास्ट है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -