नई दिल्ली: आजकल भारत में 10 हजार रुपये के बजट में कई नए स्मार्टफोन आ चुके है. भारत में इस सेगमेंट को काफी पसंद किया जाता है. ज्यादातर स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी इसी सेगमेंट पर फोकस कर रही है. अगर आपका भी बजट 10 हजार रुपये तक है और आप एक बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है.


Vivo U10


Vivo का U10 बजट सेगमेंट में शानदार स्मार्टफोन है. इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है, और इस वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया है. खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है.


Redmi Note 8


शाओमी का Redmi Note 8 एक बढ़िया स्मार्टफोन है, इसके 4GB+64GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 10499 रुपये रखी है. इसमें 6.39 -इंच IPS डिस्प्ले मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर मौजूद है. पावर के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी लगी है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP + 8MP + 2MP + 2MP कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसकी स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं.


Realme Narzo 10A


Realme Narzo 10A की कीमत 8,999 रुपये है. इस फोन में  6.5 इंच का डिस्प्ले दी गई है. ये फोन मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर पर बेस्ड है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 12MP + 2MP + 2MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.


Samsung Galaxy M01


Samsung Galaxy M01 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोससर दिया गया है. वहीं ये फोन 4000mAh की बैटरी से लैस है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सैमसंग के इस फोन की कीमत 8,999 तय की गई है.


Nokia 5.1 Plus


इस लिस्ट में नोकिया का एक और फोन शामिल है. Nokia 5.1 Plus में 5.84 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले नॉच के साथ दिया गया है. इस फोन के रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर वाला लेंस दिया गया है. नोकिया के इस फोन में भी 3060mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


Asus Zenfone Max M2


10 हजार रुपये के अंदर आने वाले अगले स्मार्टफोन का नाम Asus Zenfone Max M2 है. इस फोन में 6.26 इंच का एचडी डिस्प्ले दी गई है. इसमें रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा के अलावा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. आसुस के इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन की शुरुआती कीमत 7,499 रुपये रखी गई है.


Tecno Spark 5 


Tecno Spark 5 की कीमत 7999 रुपये  है. इस में 6.6 इंच का डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Quad-Core 2.0 GHz CPU मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट लगा है.  इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 2GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाई जा सकती है.


Infinix Hot 8


इस फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. इसमें 6.52 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. जबकि परफॉरमेंस में इसमें मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर दिया है. पावर के लिए इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. परफॉरमेंस के मामले में Infinix Hot 8 एक अच्छा फोन माना जाता है.


यह भी पढ़ें 



ऐसा करके आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं, जानिए एक्सपर्ट टिप्स