नई दिल्ली: अगर आप इस समय एक दमदार स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपको बजट सिर्फ 20 के भीतर है तो हम आपको यहां 5 ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं. इतना ही नहीं दमदार प्रोसेसर के साथ इनके बेहतर कैमरा सेटअप भी मिलता है. आइये जानते हैं.


Poco M2 Pro


हाल ही में Poco X2 भारत में लॉन्च हुआ है. कीमत की बात करें तो Poco M2 Pro को तीन स्टोरेज वेरिएंट में उतरा है, जिसकी कीमत 13,999 रुपये से लेकर 16,999 रुपये तक जाती है. इसमें 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है, जिस पर सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट मिलता है. परफॉरमेंस के लिए इस फोन में क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया है.


यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल किया है. यह कैमरा सेटअप विडियो और फोटो दोनों के लिए काफी खास रह सकता है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है


Nokia 7.2


Nokia के स्मार्टफोन भी अपनी लाजवाब क्वालिटी के लिए जानी जाती है. इसमें दो स्टोरेज वर्जन में उपलब्ध है, इसमें 4GB+64GB और 6GB+64GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद हैं. फोन की कीमत 16,399और 18,099 रुपये है. इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले दिया गया है. फोन 660 एसओसी प्रोसेसर पर काम करता है. Nokia 7.2 स्मार्टफोन के कैनरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सैंसर दिया गया है. वहीं बैक में ट्रिपल रियर कैमरा है. बैक साइड में 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो और कैमरा है. इसके अलावा सेल्फी कैमरा की बात करें तो Nokia 7.2 में 20 मेगापिकत्सल का सेल्फी कैमरा उनलब्ध है. स्मार्ट पोन की बैटरी 3500mah की है.


Samsung Galaxy M21 


Samsung का Galaxy M21 एक अच्छी क्वालिटी वाला स्मार्टफोन है. इस फोन की कीमत 12,699 से शुरू होती है. जोकि इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत है.फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट दिया है. इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल का है. ग्राफिक्स के लिए माली-G72 MP3 GPU और 3 प्रोटेक्शन का गोरिल्ला ग्लास भी मिलेगा.


OPPO A9 2020


OPPO A9 2020 फोटोग्राफी के लिहाज से भी काफी अच्छा माना जाता है. फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर उपलब्ध है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. 6.52 इंच की फुल डिस्प्ले स्क्रीन दिया है डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच है. साथ ही डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी है. फोन में मीडियाटेक Qualcomm SM6125 प्रोसेसर, 128 जीबी की स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलेगी इसके साथ ही 5000 mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन की कीमत 15,913 रुपये से शुरू होती है.


Redmi Note 9 Pro


Redmi Note 9 Pro की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. यह फोन 2 वेरिएंट्स 4GB RAM और 64GB स्टोरेज और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में चार रीयर कैमरे हैं. 48 मेगापिक्सल के बेसिक रीयर कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 5 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरे के साथ 2 मेगा पिक्सल कैमरा दिया है. इस फोन की बैटरी 5020 mAh की है. यह फास्ट चार्ज फीचर के साथ आती है. यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आता है.


यह भी पढ़ें 



Airtel के इस नए प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा के साथ हैं कई फायदे, जानें Jio और Vodafone के प्लान