नई दिल्ली: एंट्री लेवल सेगमेंट में इस समय भारत में कई स्मार्टफोन्स आपको आसानी से मिल जायेंगे, जिनमें ठीक-ठाक फीचर्स के साथ अच्छा कैमरा सेटअप, डिस्प्ले और बढ़िया परफॉरमेंस भी मिलती है. अगर आपका बजट 7 हजार रुपये है और आप एक ऐसे ही बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ खास स्मार्टफोन लेकर आये हैं.
Redmi 8A Dual
बजट सेगमेंट में Redmi 8A Dual एक अच्छा विकल्प है. ये दो वेरिएंट में अवेलेबल है. इसके 2 GB रैम +32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है जबकि 3 GB रैम +32 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी है.
Redmi 8A Dual के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है जिसका रिजॉल्यूशन 1520x720 पिक्सल है. स्क्रीन की सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया है.
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं. जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलता है.
realme C2
इस फोन की कीमत 6,499 (2GB+16GB) रुपये से शुरू होती है. फोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसके अलावा इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. वहीं परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है. पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी मिलेगी.
Samsung Galaxy J2 Core
Samsung के Galaxy J2 Core (2020) की कीमत 6,299 रुपये है. जो कि एक शानदार बजट फोन हैं. यह स्मार्टफोन साल 2018 में आए Galaxy J2 Core का अपग्रेडेड वेरियंट है. नए Galaxy J2 Core (2020) में 5 इंच का PLS TFT LCD दिया गया है जिसका पिक्सल रेजॉलूशन 540x960 है. इस फोन में मोटे बेजल्स देखने को मिलते हैं.
इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का रियर कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसके रियर कैमरे से 30fps पर 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के विडियो कैप्चर किये जा सकते हैं.नए Galaxy J2 Core (2020) का मुकाबला redmi और realmi के बजट स्मार्टफोन से होगा.
यह भी पढ़ें