नई दिल्ली: CII और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 2 सालों से भारतीय हर महीने 3.7 बिलियन वीडियो का उपभोग कर रहे हैं. लोगों के वीडियो देखने में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लोग अब अपने मनोरंजन के लिए वीडियो का सहारा ज्यादा लेने लगे हैं. देश में चल रहे कोरोना वायरस लॉकडाउन में यह देखा गया है कि मेट्रो शहरों में वीडियो की खपत में 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वीडियो देखने का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए एक स्मार्टफ़ोन में दमदार बैटरी के साथ बेहतर डिस्प्ले का होना जरूरी होता है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन जो आपके वीडियो देखने के मज़े को बेहतर कर सकते हैं.
Realme C3
Realme C3 में 6.52-इंच HD + डिस्प्ले लगा है. जो कि एक छोटे से नॉच और 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है और यह आपको एचडी क्वालिटी में कंटेंट स्ट्रीम करने देता है. यह बड़ा डिस्प्ले मूवी, गेम्स और म्यूजिक के अनुभव को बढ़ा सकता है. इसका डिस्प्ले ब्राइट और रिच है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. फुल चार्ज के बाद इस फोन को सामान्य इस्तेमाल पर 22 घंटे और 53 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है. आप 20.8 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं, 10.6 घंटे गेम खेल सकते हैं और 727.7 घंटे तक स्टैंडबाय कर सकते हैं. इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है.
Redmi 8
Redmi 8 में 6.22 इंच का IPS LCD HD + डिस्प्ले लगा है. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा सुरक्षित किया गया है. यह डिस्प्ले बड़ा और ब्राइट है. इसमें बेहतर कलर्स मिलते हैं. इसमें मूवी, गेम्स और म्यूजिक का मज़ा बेहतर हो जाता है. Redmi 8 एक 5000mAh की बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज करने में पूरे एक दिन तक आसानी से चलती है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. लेकिन यह फोन 10W चार्जर के साथ ही आता है. इस फोन की कीमत 8,999 रुपये रखी है.
Vivo U10
Vivo के U10 में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है और इसका 19.5 का आस्पेक्ट रेशियो है. इस फोन में वीडियो और गेम्स खेलने में आपको मज़ा आएगा. इसका डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन काफी अच्छा है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इस फोन की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है.
Infinix S5 Pro
10 हजार रुपये की कम कीमत में Infinix S5 Pro एक अच्छा स्मार्टफोन है. इसमें 6.53-inch full-HD + IPS डिस्प्ले लगा है जो 91 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ है. फोन का डिस्प्ले काफी रिच और ब्राइट है. इस फोन में 4000mAh की बैटरी लगी है जोकि 10W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है. फुल चार्ज पर यह फोन एक दिन आसानी चल जाता है. यह एक पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ भी आता है. Infinix S5 Pro की कीमत Infinix S5 Pro की कीमत 9,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें
घर और ऑफिस के लिए खास है Canon का यह प्रिंटर, स्मार्टफोन से सीधा प्रिंट देने की सुविधा