Smartphones Under Rs 10k: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और चाहते हैं कि 10 हजार रुपये तक की कीमत वाला स्मार्टफोन ही खरीदें तो आपको यह जानकारी खुशी होगी कि हाल में ही कई प्रसिद्ध मोबाइल कंपनियों ने नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जो आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. हमने आपके लिए 10,000 रुपये से कम कीमत वाले कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है. यह काफी सक्षम एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स हैं, जिनका कैमरा, बैटरी बैकअप और गेमिंग परफॉर्मेंस भी बेहतर है.
Micromax IN 2b
IN 2b माइक्रोमैक्स का एंट्री-लेवल फोन है, जो HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.52-इंच डिस्प्ले से लैस है. फोन में यूनिसोक T610 प्रोसेसर है. IN 2b 6GB तक RAM के साथ आता है. स्मार्टफोन पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सेटअप है. यह अच्छा एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस देता है. कैमरा भी ठीक ही है. यह फोन आपको 9 हजार रुपये में मिल जाएगा.
Realme Narzo 30A
Realme Narzo 30A एक बजट 4G स्मार्टफोन है. इसमें 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी लगी है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग दो दिनों तक चल सकती है. Narzo 30A में 6.5-इंच 720p LCD स्क्रीन है, जिसमें 269 PPI रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और चारों तरफ मोटे बेजल्स हैं. यूएसबी-सी पोर्ट और माइक्रोफोन के अलावा नीचे की तरफ 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी है।
इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर है, जो 3GB रैम के साथ है और Android 10 पर काम करता है. Realme Narzo 30A में पीछे की तरफ दो कैमरे हैं, एक 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक ब्लैक-एंड-व्हाइट सेंसर। यह सब आपके लिए 8,999 रुपये में उपलब्ध है.
Moto E7 Plus
मोटोरोला ने लेटेस्ट Moto E7 Plus फोन को 9,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. इनमें 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन है. रियर पैनल पर एक चौकोर आकार का कैमरा पैनल है, जिसमें दो कैमरे लगे हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जबकि 2 मेगापिक्सल का डीप सेंसर है. E7 Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 SoC प्रोसेसर है, जो 4GB RAM के साथ है. कम बजट में यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
Realme C25
Realme C25 कंपनी का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जो 6000mAh की बड़ी बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. Realme C25 में 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले है. फोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर है और साथ में 4GB RAM है। इसमें दो अन्य कैमरों के साथ रियर में 13-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है. स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें-