नई दिल्ली: आजकल स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने या गेम खेलने तक ही सिमित नहीं रह गया है. आजकल स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में बढ़िया कैमरा सेटअप दे रही हैं. यदि आप फोटो और विडियो बनाने के लिए एक अच्छा कैमरा स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ खास ऑप्शन बता रहे हैं.


Samsung Galaxy M30s 


Samsung Galaxy M30s  फोटोग्राफी के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन है.इसमें 48MP + 8MP + 5MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इस फोन की कीमत 15,500 रुपये से शुरू होती है. फोन 4GB रैम + 64 GB और 6GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. परफॉरमेंस के लिए इसमें नया ऑक्टा कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9611 चिपसेट दिया है. यह फोन वन यूआई और एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.फोन 6.4 इंच की इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है .पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की हैवी बैटरी लगी है.


Moto G8 Plus 


मोटोरोला का Moto G8 Plus  एक दमदार स्मार्टफोन है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP + 5MP + 16MP कैमरा सेटअप मिलता है. जबकि सेल्फी के इसमें 25MP कैमरा मिलता है. परफॉरमेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी मिलती है. इसके अलावा यह फोन 4 GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस ‘Max Vision’ डिस्प्ले मिलता है . इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है.


Redmi Note 9 Pro


Redmi ने भी अपनी नोट सीरिज में नया Note 9 Pro को हाल ही लॉन्च किया था. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP + 8MP + 5MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप दिया है. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है. यह फोन 2 वेरिएंट्स 4 जीबी RAM और 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी RAM और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन की बैटरी 5020 mAh की है. यह फास्ट चार्ज फीचर के साथ आती है. यह फोन क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें 



Samsung Galaxy A31 भारत में 4 जून को होगा लॉन्च, Realme को मिलेगी चुनौती