Smartwatch With SpO2 Sensor: SpO2 सेंसर वाली बेहतरीन Smartwatch, बजट में आसानी से हो जाएंगी फिट
Smartwatch with Best Features: स्मार्टवॉच में कई तरह के फीचर्स दिए जाते हैं. इन्हीं में से एक है ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग फीचर यानी SpO2 सेंसर.
![Smartwatch With SpO2 Sensor: SpO2 सेंसर वाली बेहतरीन Smartwatch, बजट में आसानी से हो जाएंगी फिट Best Smartwatch with SpO2 sensor the price is also very low Smartwatch With SpO2 Sensor: SpO2 सेंसर वाली बेहतरीन Smartwatch, बजट में आसानी से हो जाएंगी फिट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/552dca12cf9744929973beb73ec46ec2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Smartwatch: स्मार्टवॉच का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इनकी मदद से यूजर्स अपनी सेहत और फिटनेस का ध्यान रख रहे हैं. स्मार्टवॉच में कई तरह के फीचर्स दिए जाते हैं. इन्हीं में से एक है ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग फीचर यानी SpO2 सेंसर जो बल्ड ऑक्सीजन मॉनीटर करता है. आज हम आपको कुछ ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे जिनमें SpO2 सेंसर दिया गया है लेकिन जिनकी कीमत 4000 रुपये से कम है.
Noise Fit Active
- इस स्मार्टवॉच में 1.28 इंच की स्क्रीन दी गई.
- Spo2, हार्ट-रेट और स्लीप मॉनिटर करने वाला सेंसर इस स्मार्टवॉच में मिलते हैं.
- इसमें 14 स्पोर्ट्स मोड समेत फाइंड माय फोन, टाइमर, स्टॉपवॉच, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन जैसे फीचर की सुविधा दी गई है.
- इस समार्टवॉच की कीमत 3,999 रुपये है.
CrossBeats IGNITE
- इस स्मार्टवॉच में 1.28 इंच का राउंड डिस्प्ले है.
- इसमें कई सारे क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं.
- इसे 5 ATM की रेटिंग हासिल है यानी यह वॉच वाटर रेसिस्टेंट है.
- हार्ट-रेट, Spo2 सेंसर समेत 14 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट इसमें मिलता है.
- इसकी कीमत 3,299 रुपये है.
- इसमें ब्लैक और ग्रीन कलर का ऑप्शन मिलता है.
Fire-Boltt Beast
- इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले मिलता है.
- इसमें 24 घंटे हार्ट-रेट और ब्लड में ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करने वाले सेंसर दिए गए हैं.
- कई सारे स्पोर्ट्स मोड इसमें शामिल किए गए हैं.
- इसमें एक दमदार बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 8 दिन का बैकअप देती है.
- इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये है.
huami Amazfit Bip U
- इसमें 1.43 इंच का कलर डिस्प्ले मिलता है.
- इसको 5ATM की रेटिंग मिली है यानी इसका उपयोग पानी में किया जा सकता है.
- इसमें SpO2, हार्ट-रेट और स्ट्रेस लेवल मॉनिटर की सुविधा मिलती है.
- इस स्मार्टवॉच में इन-बिल्ट वॉच फेस, 60 से अधिक स्पोर्ट मोड्स और म्यूजिक-कैमरा कंट्रोल का सपोर्ट मिलेगा.
- इस स्मार्टवॉच को 3,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
realme Watch 2
- इसमें 1.4 इंच का कलर डिस्प्ले मिलता है.
- यह ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्ट-रेट मॉनिटर कर सकती है.
- इसमें 90 स्पोर्ट्स मोड और 100 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं.
- इस वॉच में दमदार बैटरी दी गई जो सिंगल चार्ज में 12 दिन का बैकअप देती है.
- इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,499 रुपये है.
यह भी पढ़ें:
Apple iOS 15 में सबसे शानदार है लाइव टेक्स्ट का फीचर, यहां जानिए कैसे काम करता है
Google New Feature: अब फोटो और वीडियो को कर सकेंगे लॉक, Google ला रहा बेहद खास फीचर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)