अब घर पर ही मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा दमदार साउंड का मज़ा, ये हैं बेस्ट साउंडबार
मौजूदा माहौल में जब हम फिल्म देखने सिनेमा हॉल नहीं जा सकते, लेकिन एक अच्छे साउंड बार की मदद से घर पर 5.1 चैनल सराउंड साउंड का मज़ा लिया जा सकता है.
नई दिल्ली: कोरोना काल में इस समय हम अभी सिनेमा हॉल नहीं जा सकते हैं, लेकिन सिनेमा हॉल जैसा बेहतर साउंड हमें अपने घर में भी मिल सकता है. साउंडबार की मदद से घर पर ही 5.1 चैनल सराउंड साउंड का मज़ा मिल सकता है. हाल ही में देश की बड़ी ऑडियो एक्सेसरीज निर्माता कंपनी Zebronics ने अपना नया Zeb-Juke Bar 9400 Pro Dolby 5.1 साउंड बार पेश किया है. यह साउंड बार घर पर ही सिनेमा जैसा मजा दे सकता है. आइये जानते हैं इसकी कीमत से लेकर परफॉरमेंस के बारे में और साथ ही जानते हैं किन ब्रांड्स को मिलेगी चुनौती.
Zebronics का नया 5.1 चैनल साउंडबार
भारतीय कंपनी Zebronics का नया Zeb-Juke Bar 9400 Pro Dolby 5.1 साउंड बार उतारा है. इसकी कीमत 13,999 रूपये है. यह फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. अगर आप अपने घर के लिए बेस्ट साउंड बार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
डिजाइन और फीचर्स
Zebronics के इस नए Zeb-Juke Bar 9400 Pro Dolby 5.1 साउंड बार में प्रीमियम डिजाइन और हाई क्वालिटी देखने को मिलती है. बॉक्स में एक माउंटेड साउंड बार मिलता है जिसमें 3 स्पीकर्स लगे हैं, यह 225 Watts के साथ हैं. इसके इसके अलावा 75X 2 Watts के हैं दो सेटलाइट स्पीकर्स मिलते हैं. वहीं एक शक्तिशाली 16.5 cm सबवूफर मिलता है जोकि 150 Watts का सबवूफर दिया गया है. इनका टोटल साउंडआउट पुट 525 Watts का है. इस साउंडबार के साथ एक रिमोट और Input cables भी मिलती हैं.
साउंड और कनेक्टिविटी
Zebronics के इस नए साउंडबार में कनेक्टिविटी के कई ऑप्शन मिलते हैं, इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सुपोर्ट मिलता है जोकि आपके स्मार्टफोन को फ़ास्ट कनेक्ट करने में मदद करता है. इसके सबवूफर में सामने की तरफ USB पोर्ट दिया है जिसमें आप पेन ड्राइव कनेक्ट कर सकते हैं, इसके अलावा एक Led डिस्प्ले दिया है और ठीक ऊपर की तरफ पावर बटन, वॉल्यूम कम-ज्यादा करने का बटन और एक मोड बटन भी दिया है. जबकि इसके पीछे की तरफ HDMI, AUX और स्पीकर्स कनेक्ट करने की सुविधा दी गई है.
आप इस साउंड बार को अपने स्मार्टफोन के अलावा अपने स्मार्ट LED TV से कनेक्ट कर सकते हो. बेहतर साउंड और 5.1 चैनल आउटपूट के लिए इसके वाल माउंटेड साउंड बार और सबवूफर को सामने लगाएं और सेटलाइट स्पीकर्स को पीछे की तरफ सेट करें. इससे आपको ठीक वैसा ही साउंड इफ़ेक्ट मिलेगा जैसा सिनेमा हॉल में मिलता है. इसमें 5.1 सराउंड साउंड, क्रिस्टल क्लियर ऑडियो और ऑप्टीमाइज़्ड ऑडियो क्वालिटी जैसे फीचर्स दिए गये हैं.इसमें हैवी बास और क्लियर साउंड मिलता है. फुल वॉल्यूम में भी साउंड क्लियर रहता है. मूवी, म्यूजिक और गेम्स के खेलते समय इसका साउंड इफ़ेक्ट मजेदार रहता है. 5.1 साउंडबार के साथ हाई फिडेलिटी साउंड में घर पर बैठे ही मूवीज या शोज देख सकते हैं या म्यूजिक सुन सकते हैं जो आपको डॉल्बी डिजिटल युक्त बेहतर सराउंड साउंड का अनुभव मिलता है.
इनसे है मुकाबला:-
Samsung 5.1 चैनल साउंड बार
Samsung के ब्लूटूथ HW-Q60T/XL साउंडबार (5.1 चैनल) की कीमत 24,999 रुपये (फ्लिप्कार्ट पर ) है. यह कुल 360 साउंड आउटपुट के साथ आता है.इसमें एक सब वूफर और एक वाल माउंट साउंड बार मिलता है. लेकिन इसके सेटेलाइट स्पीकर्स नहीं दिए गये हैं. इसके आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसे आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. यह डॉल्बी डिजिटल को सपोर्ट करता है.
JBL 5.1 चैनल साउंड बार
JBL का 5.1 चैनल साउंड बार तीन ऑप्शन में आता है, इसके 300W मॉडल की कीमत 20,999 रुपए है जबकि इसके 450W मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है. इसके अलावा यह 510W में भी उपलब्ध है जिसकी 54,999 रुपये है.इस साउंड बार में भी सेटलाइट स्पीकर्स नहीं मिलते, सिर्फ एक माउंटेड साउंड बार और एक सब वूफर आपको मिलेगा. कंपनी का दावा है कि आप इसे अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप, ऑडियो प्लेयर और टीवी के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. लेकिन 5.1 चैनल आउटपुट आपको सिर्फ इसके 510W वाले मॉडल में ही मिलेगा, बाकी के दो अन्य मॉडल्स में 2.1 और 3.1 चैनल आउटपुट मिलेगा. यह ट्रू 4K कनेक्टिविटी और सिनेमेटिक साउंड के साथ आता है.
Sony का 5.1 चैनल साउंड
Sony के 5.1 (HT-S500RF) चैनल साउंड बार में 1000W का साउंड आउटपुट मिलता है. यह डॉल्बी डिजिटल का एक्सपीरियंस देता है.इसमें एक वाल माउंट साउंड बार, दो सेटेलाइट स्पीकर्स और एक सब वूफर मिलता है.कंपनी का दावा है कि यह क्लियर साउंड देता है. इसके स्पीकर्स को डायमंड शेप ग्रिल का डिजाइन मिलता. इसका डिज़ाइन प्रीमियम है.Sony के इस 5.1 चैनल साउंडबार की कीमत 29,999 रुपये है.कौन सा है किफायती ?
वैसे तो ये सभी साउंडबार बेहतर हैं. लेकिन यहां पर Zebronics का 5.1 चैनल साउंडबार एक किफायती मॉडल साबित होता है. क्योंकि इसकी कीमत इन सबसे कम है और फीचर्स और साउंड के मामले में यह इनसे आगे भी है.यह भी पढ़ें