नई दिल्ली: आजकल मार्केट में बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन भी आने लगे हैं, Samsung अपने स्मार्टफोन में 6000mAh तक की बैटरी लगाने लगी है. लेकिन लोग दिन-भर अपने स्मार्टफोन में बिजी रहने लगे हैं, जिसकी वजह से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है. लेकिन कई बार गलत तरीके से फोन को यूज़ करने पर फ़ोन की बैटरी की लिए कम होने लगती है. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ खास बातों को ध्यान में रखकर आप भी अपने फोन की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं.


1. डिस्प्ले ब्राईटनेस


हर फोन में ऑटो ब्राइटनेस मोड दिया होता है. जोकि रोशनी के हिसाब से ब्राइटनेस तय करता है, ऐसे में बैटरी ज्यादा खपत होती है. इसलिए आप डिस्प्ले की ब्राइटनेस को अपने हिसाब से सेट करें.


2. चार्ज करने का सही समय


अपने मोबाइल फोन को  बार-बार चार्ज करने से बचें. अक्सर लोग 40-50  फीसदी बैटरी होने पर भी फोन को चार्ज करने लगते हैं जोकि बिलकुल सही नहीं है. जब बैटरी 20 फीसदी तक हो तभी फोन को चार्ज करें और यह भी ध्यान रखें कि फोन को कभी भी 100  फीसदी तक चार्ज न करें. सिर्फ 90 फीसदी  तक ही चार्ज करें, ऐसा करने से बैटरी की लाइफ बढ़ती है.


3. ब्लूटूथ, Wifi और GPS का ऐसे करें इस्तेमाल


अपने फोन में हम ब्लूटूथ, Wifi और GPS का इस्तेमाल रोजाना करते हैं. लेकिन अक्सर इस्तेमाल होने के बाद इनको बंद करना भूल जाते हैं. जिसकी वजह से ये बैटरी की खपत होती है.


4. वाइब्रेट मोड है नुकसानदायक


जो लोग अपने मोबाइल फोन को हमेशा वाइब्रेट मोड पर रखते हैं उनके फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है. इतना ही नहीं यह बैटरी के साथ साथ सेहत के लिए भी खतरनाक है. अगर फोन को टच करते समय या किसी बटन को दबाते समय जो वाइब्रेशन होता है उसे भी बंद कर देना चाहिए क्योंकि उससे भी बैटरी की सेहत खराब होती है.


5. नकली चार्जर


हमेशा फोन को उसी के चार्जर से चार्ज करें. किसी दूसरे फोन का चार्जर आपके फोन और बैटरी दोनों खराब हो सकते हैं. इतना ही नहीं नकली चार्जर का इस्तेमाल भी खतरनाक साबित हो सकता है.


यह भी पढ़े 


Tecno Camon 15: फोटोग्राफी और परफॉरमेंस के मामले में है पैसा वसूल स्मार्टफोन