Semi Automatic या Fully Automatic Washing Machine, जानें कौन सी मशीन आपके लिए है बेस्ट?
अगर आप भी सेमी ऑटोमेटिक और फुल ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम यहां आपको दोनों के बीच का अंतर बताने जा रहे हैं. इस तरह आप खुद डिसाइड कर पाएंगे कि आपके लिए कौन सी मशीन बेहतर है.
Semi Automatic or Fully Automatic Washing Machine: घर के कामों में वाशिंग मशीन एक जरूरी हिस्सा है. लेकिन जब नई मशीन खरीदने की बात आती है, तो सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि Semi Automatic मशीन खरीदनी चाहिए या Fully Automatic? आइए जानें कि कौन सी washing machine आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है और लंबे समय तक आपका साथ दे सकती है।
Semi Automatic Washing Machine
Semi Automatic Washing Machines सस्ती और उपयोग में सरल होती हैं. इनमें दो टब होते हैं:- एक वॉशिंग के लिए और दूसरा ड्राईंग के लिए. आपको कपड़े धोने के बाद खुद से उन्हें स्पिन टब में ट्रांसफर करना होता है. Semi Automatic मशीनें कम पानी और बिजली का उपयोग करती हैं, जिससे आपका खर्च भी कम होता है.
हालांकि, इनमें मैनुअल काम की जरूरत होती है, जो कभी-कभी परेशानी भरा हो सकता है. लेकिन अगर आप कम बजट में अच्छी मशीन चाहते हैं और मैनुअल काम करने में कोई समस्या नहीं है, तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है.
Fully Automatic Washing Machine
Fully Automatic washing machines पूरी तरह से ऑटोमेटिक होती हैं. इसमें केवल एक टब होता है, जो वॉशिंग और ड्राईंग दोनों का काम करता है. आपको सिर्फ कपड़े डालने हैं, डिटर्जेंट डालना है और मशीन को स्टार्ट करना है. बाकी सब काम मशीन खुद कर लेती है.
Fully Automatic मशीनें समय और मेहनत दोनों बचाती हैं. इनमें कई advanced फीचर्स होते हैं जैसे कि अलग-अलग वॉश प्रोग्राम्स, ऑटो डिटर्जेंट डिस्पेंसर और इन-बिल्ट हीटर. हालांकि, ये Semi Automatic के मुकाबले महंगी होती हैं और बिजली और पानी की खपत भी ज्यादा होती है.
कौन सी मशीन लंबी चलेगी?
लंबे समय तक चलने की बात करें तो दोनों ही प्रकार की मशीनें टिकाऊ होती हैं, बशर्ते आप उनकी सही देखभाल करें. Semi Automatic मशीनें कम तकनीकी होने के कारण अधिक टिकाऊ मानी जाती हैं क्योंकि इनमें कम इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स होते हैं जो खराब हो सकते हैं.
वहीं, Fully Automatic मशीनें, जिनमें कई तकनीकी फीचर्स होते हैं, सही देखभाल और नियमित सर्विसिंग के साथ लंबे समय तक चल सकती हैं. इनके एडवांस फीचर्स की वजह से ये कुछ मामलों में ज्यादा टिकाऊ साबित हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें:-
काम की बात: रिफर्बिश्ड लैपटॉप खरीद रहे हैं तो जरूर चेक कर लें ये 5 चीजें, नहीं लगेगा चूना