Job Scam : कोरोना (Corona) के बाद देश में लाखों लोगों की नौकरी (Job) गई. लोग अब भी काम की तलाश में हैं. ऐसे में इस मौके का फायदा ठग (Fraud) भी उठा रहे हैं. वो लोगों को पार्ट टाइम जॉब (Part time job) का झांसा देकर उनसे रुपये ऐंठ रहे हैं. जॉब की तलाश में लोग उन्हें बिना सोचे-समझे पैसे दे भी रहे हैं. साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) पूरी प्लानिंग के साथ इस तरह की वारदात (Crime) कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को उन पर भरोसा भी हो जाता है. जालसाज पहले लोगों को टेक्स्ट (Text) और व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर मैसेज भेजते हैं. अगर आपके पास भी जॉब से जुड़े ऐसे कोई मैसेज आ रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है.


इस तरह फंसाते हैं जाल में


साइबर क्रिमिनल्स पहले तो आपको एक मैसेज (Message) भेजते हैं, जिसमें पार्ट टाइम या घर बैठे काम की बात होती है. इसमें दावा किया जाता है कि आप कुछ घंटों में टाइपिंग (Typing), डेटा एंट्री (Data Entry) और कुछ अन्य काम करके आसानी से महीने के 30-35 हजार रुपये कमा सकते हैं. जब आप इस मैसेज पर रिस्पॉन्स देते हैं तो ठग कुछ फॉर्मेलिटी करने के बाद आपसे काम देने से पहले प्रोसेसिंग फीस (Prcessing Fee) के नाम पर कुछ पैसों की डिमांड करते हैं. काम के लालच में आप उन्हें वो पैसे दे देते हैं. पहली बार में ठग कम पैसे मांगते हैं. इसके बाद वह धीरे-धीरे पैसे बढ़ाते जाते हैं. आप भी फंसने की वजह से और पैसे देते जाते हैं.






ये भी पढ़ें : Facebook: मोबाइल ऐप और कंप्यूटर से अपनी फेसबुक प्रोफाइल करनी है लॉक, जानिए क्या है तरीका


इस तरह बरतें सावधानी


इस तरह की ठगी के मामले इस साल बहुत आए हैं. इनसे निपटने के लिए साइबर सेल और लोकल पुलिस भी लोगों को खूब जागरूक कर रही है, लेकिन कई लोग गलती कर बैठते हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ सावधानी जिससे आप समझ सकते हैं कि मैसेज फर्जी है या असली.


ये भी पढ़ें : WhatsApp New Feature: अब अजनबी नहीं देख सकेंगे WhatsApp पर आपका लास्ट सीन स्टेटस, जल्द जारी होगा नया फीचर



  • सबसे पहले इस तरह के मैसेज में स्पेलिंग को चेक करें. अगर स्पेलिंग में गलतियां हैं तो समझ लीजिए कि कोई ठग इसे भेज रहा है. क्योंकि कंपनी में प्रफेशनल लोग होते हैं और इस तरह की गलती नहीं करेंगे.

  • सेंडर एड्रेस पर भी आपको ध्यान देना चाहिए. इस तरह के मैसेज मिलने पर ये देखें कि किस तरह के नंबर से मैसेज आ रहा है.

  • मैसेज में जिस कंपनी का नाम दिया गया है, उसे गूगल पर चेक करें. पता करें कि इस नाम की कोई कंपनी है या नहीं. अगर है तो उस कंपनी की वेबसाइट पर चेक करें कि कोई ऐसी वैकेंसी निकली है या नहीं. आप नंबर लेकर कंपनी में बात करके वेरिफाई भी कर सकते हैं.

  • इस तरह के मैसेज के बाद जॉब ऑफर करने वाला अगर रुपये की डिमांड करे तो समझ लीजिए वह फ्रॉड है, क्योंकि कंपनी कभी भी पैसे लेकर जॉब नहीं देती.

  • अगर इसके बाद भी आपको लगता है कि कंपनी सही है और पैसे देना गलत नहीं है तो दिए गए बैंक अकाउंट को ध्यान से देखें. अगर कंपनी पैसा मांग रही होगी तो वह अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा कराएगी और कंपनी का करंट अकाउंट होता है. इसलिए किसी निजी व्यक्ति के सेविंग अकाउंट में पैसा ट्रांसफर न करें.