Chinese Loan App : आपने अखबर और समाचार में लोन ऐप की वजह से सुसाइड की कई खबर हाल ही में सुनी होगी. इसी बीच साइबर सुरक्षा के शोधकर्ताओं ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चीनी लोन ऐप के जाल में कई भारतीय फंस सकते हैं, ये ऐप तत्काल कर्जा देने का प्रलोभन देते हैं और आपकी सारी जानकारी चुरा लेते हैं. 


CloudSEK की रिपोर्ट के अनुसार ये घोटालेबाज पर्याप्त ऋण और आसान पुनर्भुगतान के झूठे वादे करके भारतीयों को ठग रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके लिए 55 से ज्यादा एंड्रॉयड ऐप इस समय अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं, जो  इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको, ब्राजील, तुर्की, वियतनाम, फिलीपींस सहित कई देशों में इन धोखाधड़ी वाले भुगतान गेटवे का संचालन कर रहे हैं.


ये घोटालेबाज कैसे काम करते हैं


चीनी स्कैमर्स के तौर-तरीकों में फर्जी इंस्टेंट लोन ऐप्स बनाना, अवैध ऐप्स को बढ़ावा देना, व्यक्तिगत जानकारी और प्रोसेसिंग शुल्क भुगतान की मांग करना और फिर भुगतान के बाद गायब हो जाना शामिल है.


ये घोटालेबाज पुलिस से कैसे बच पाते हैं


रिपोर्ट के अनुसार ये धोखेबाज ऐप भुगतान के लिए चीनी गेटवे का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से इनको ट्रैक करना मुश्किल होता है. इसी वजह से ये ऐप भारतीयों को ठग कर अचानक गायाब हो जाते हैं. वहीं इन ऐप से चंगुल से बचने के लिए आपको इनका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.


इस तरीके से चल रहा पूरा खेल


इस बार चाइनीज साइबर ठगों ने फर्जी लोन एप्स तैयार किए हैं। इन एप्स का काम लोगों को लोन देना नहीं, बल्कि उनकी निजी जानकारी चोरी करना है। पहली बात तो यह है कि ये लोन एप्स पूरी तरह से गैरकानूनी तौर पर काम कर रहे हैं।

लोगों से लोन देने के नाम पर आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक की जानकारी लेने के बाद ये एप्स उनके एप अकाउंट को ब्लॉक कर रहे हैं। बाद में फिर आपके ही निजी डॉक्यूमेंट के नाम पर आपको ब्लैकमेल किया जाएगा। बेहतर यही है कि आप किसी भी एप से लोन ना लें। इन लोन एप्स का हेडक्वाटर तमिलनाडु में होने का दावा किया जा रहा है कि एक सफेद झूठ है.


यह भी पढ़ें : 


ISRO 2035 तक अंतरिक्ष में बनाएगा 'भारत स्पेस स्टेशन', चांद पर भारतीय को भेजने की ये है प्लानिंग