Dangerous Smartphone Apps से हो जाएं सावधान! PUBG और FIFA जैसी ऐप्स से भी उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
Gaming Apps को लेकर ऐसी जानकारी सामने आई है, जिसके लिए आपको गेमिंग ऐप्स को डाउनलोड करने से पहले सावधान हो जाना जरूरी है. यहां जानिए पूरी खबर..
Gaming Apps: आज की डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन के बिना कोई काम नहीं हो सकता है. अपने जरूरी पासवर्ड से लेकर जरूरी इंफॉर्मेशन तक हमारे स्मार्टफोन में ही सेव रहती है. स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम केवल कॉल्स वगैरह के लिए ही नहीं करते बल्कि गेम्स खेलने के लिए भी करते हैं. बच्चों से लेकर एडल्ट्स तक गेम्स काफी पसंद करते हैं.
लेकिन बता दें कि आप गेम्स डाउनलोड करने के संबंध में जरा सावधान हो जाएं. हम कुछ ऐसे गेमिंग ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें किसी भी हाल में डाउनलोड नहीं करना चाहिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ऐप्स यूजर्स के जरूरी डेटा और पासवर्ड को हैक करके लीक कर रहे हैं. इन ऐप्स में PUBG और FIFA जैसी पालुलर ऐप्स भी शामिल हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कि आपको कौन से ऐप्स को डाउनलोड नहीं करना चाहिए और ये ऐप्स आपको किस तरह नुकसान पहुंचा सकते हैं.
PUBG और FIFA समेत ये ऐप्स डाउनलोड न करें
Kaspersky की एक रिपोर्ट में इस बात को लेकर खुलासा किया गया है की 28 ऐसी गेमिंग ऐप्स हैं जो काफी पॉपुलर होने के साथ साथ काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं. इन गेमिंग ऐप्स में PUBG और FIFA से लेकर Roblox और Minecraft जैसे ऐप्स का नाम भी दर्ज है. दरअसल ये ऐप्स एक बहुत ही खतरनाक मैलवेयर, RedLiner से प्रभावित हैं जिस वजह से कई लाख लोगो को भरी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सिक्योरिटी परपज से काफी खतरनाक वायरस है जिसकी जानकारी साल 2020 में लगी थी. यह वायरस ब्राउजर्स (Browsers), एफटीपी क्लाइंट्स (FTP Clients) और डेस्कटॉप मैनेजर्स (Desktop Managers) से पासवर्ड्स चुरा सकता है, यही नहीं, ये वायरस थर्ड पार्टी प्रोग्राम्स (Third Party Program) को डाउनलोड करके चला सकता है और डिफ़ॉल्ट ब्राउजर (Default Browser) में लिनक्स भी ओपन कर सकता है. बता दें कि यह वायरस आपके कीबोर्ड पर टाइप किए जाने वाले किसी भी डेटा को हैक कर सकता है.
ये भी पढ़ें-
Phone Memory से गलती से डिलीट हुई फोटो लाएं वापस, अपनाएं ये ट्रिक्स
Vivo X Fold+ फोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 4,600mAh Dual-Cell बैटरी!