पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. आयकर विभाग की तरफ से जारी होने वाले इस डॉक्यूमेंट का पैसे से संबंधित लगभग हर योजना में इस्तेमाल होता है. इसलिए स्कैमर्स की भी इस पर नजर है. स्कैमर्स ईमेल भेजकर लोगों को ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का लालच दे रहे हैं. अगर आपके पास भी ऐसा कोई ईमेल आया है तो सतर्क रहने की जरूरत है. सरकार की तरफ से बताया गया है कि स्कैमर्स ई-पैन को डाउनलोड करने वाला ईमेल भेज रहे हैं, जो पूरी तरह फर्जी है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. 


सरकार ने कहा- ऐसे ईमेल का जवाब न दें


सरकार ने ऐसे ही एक फर्जी ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है कि यह पूरी तरह नकली और ऐसे किसी भी ईमेल का जवाब न दें. सरकार की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि वित्तीय और संवेदनशील जानकारी मांगने वाले ऐसे किसी भी ईमेल, फोन कॉल्स, SMS और लिंक से सावधान रहें.







बता दें कि स्कैमर्स लोगों को चूना लगाने के लिए लगातार अपने तरीके बदलते रहते हैं. इसके लिए वो कई बार सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं तो कई बार कोई संदिग्ध लिंक भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं.


ऐसे स्कैम से कैसे बचें?


अगर कोई आयकर अधिकारी बनकर या किसी ईमेल के जरिये आयकर विभाग की वेबसाइट पर रिडायरेक्ट करने की कोशिश करता है तो इन सावधानियों का पालन करें-


- संदिग्ध ईमेल का जवाब न दें.
- ईमेल में आई किसी भी अटैचमेंट को ओपन न करें क्योंकि इनमें मालवेयर हो सकता है, जो जरूरी जानकारियां चुरा सकता है.
- संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और बैंक डिटेल जैसी कोई भी संवेदनशील जानकारी न दें.
- ऐसी फ्रॉड गतिविधियों से बचने के लिए अपने डिवाइस को अपडेट करते रहें.
- फ्रॉड होने की स्थिति में तुरंत साइबर पुलिस और नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर मामले की शिकायत दें.


ये भी पढ़ें-


'बॉस' के मैसेज का जवाब देने में बरतें सावधानी, साइबर ठगों ने लगाया चूना, हुआ 56 लाख का नुकसान