Netflix Scam: अगर आप Netflix यूजर हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. दरअसल, नेटफ्लिक्स यूजर्स के साथ एक बड़ा स्कैम हो रहा है. ब्रिटडिफेंडर के सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने नेटफ्लिक्स स्कैम को लेकर यूजर्स को अलर्ट किया है. रिसर्चर्स के मुताबिक, साइबर क्रिमिनल यूजर्स को फेक मैसेज भेज कर उनके फाइनेंशियल डिटेल्स को एक्सेस कर रहे हैं. ऐसे हैकर्स का निशाना नेटफ्लिक्स यूजर्स के बैंक अकाउंट के साथ साथ क्रेडिट और डेबीट कार्ड की जानकारी को हासिल करना है. आइए, इस फ्रॉड के बारे में डिटेल में जानते हैं. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्कैम सितंबर से शुरू हुआ था और अभी भी जारी है. इसमें जर्मनी, यूएस समेत 23 देशों के यूजर्स शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो स्कैमर्स यूजर्स को ईनाम जितने के बहाने फर्जी लिंक भेजते हैं. इस स्कैम में नेटफ्लिक्स यूजर्स को एक्सेस खोने जैसी बातें कही जाती है और उन्हें जाल में फंसाया जाता है. 


हैकर्स का यूजर्स को जाल में फंसाने का तरीका अजब है. उन्हें इस तरह के मैसेज आते हैं- 


1. Netflix: There was an issue processing your payment. To keep your services active, please sign in and confirm your details at: http://account-details.com'


2. Netflix: There was a failure in your recent payment, affecting your ongoing services. Check the details at 78hex4w.vitilme.info


Netflix स्कैम की ऐसे करें पहचान 


1. नेटफ्लिक्स यूजर्स हमेशा ध्यान रखें कि नेटफ्लिक्स अकाउंट से जुड़े ऐसे मैसेज मैसेज में नहीं भेजता है. 


2. गलत स्पेलिंग और ग्रामर वाले मैसेज से फेक मेसेज को पहचाना जा सकता है. इस लिंक का नेटफ्लिक्स से कोई कनेक्शन नहीं होता है. 


3. यूजर्स को अकाउंट सेफ्टी को लेकर तुरंत एक्शन लेने के लिए हैकर्स उकसाते हैं और फिर डेटा चोरी करते हैं. 


इन तरीकों से रह सकते हैं सेफ 


1. किसी भी संदिग्ध मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें. 


2. अकाउंट की सेफ्टी के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं. 


3. सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल करें. 


4. नेटफ्लिक्स अकाउंट की जानकारी के लिए केवल कंपनी के ऐप या फिर ऑफिशियल पेज पर जाएं.


ये भी पढ़ें-


सावधान! साल 2024 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए ये Passcode, हैकर्स ने आसानी से कर लिया क्रैक