क्या आपने अपने स्मार्टफोन में पिंक व्हाट्सऐप (Pink WhatsApp) ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया है? अगर हां, तो अभी से अलर्ट हो जाइए. आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने हाल ही में लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप को लेकर एक नए फर्जीवाड़े के बारे में चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी केंद्र सरकार की एक एडवाइजरी के बाद आई है, जिसमें कहा गया था, 'अतिरिक्त सुविधाओं के साथ नया पिंक लुक वाला व्हाट्सऐप लोकप्रिय मैसेजिंग सेवा में घूम रहा है और इससे दुर्भावनापूर्ण सॉफ़्टवेयर के माध्यम से किसी के मोबाइल की हैकिंग हो सकती है.
हैकर अपना रहे नए तरीके
खबर के मुताबिक, धोखाधड़ी करने वाले भोले-भाले यूजर्स को साइबर धोखाधड़ी करने के लिए अपने जाल में फंसाने के लिए कई तरह की नई तरकीबें और तरीके लेकर आते हैं. Pink WhatsApp scam को लेकर जारी की गई सलाह में कहा गया है कि यह यूजर्स के लिए जरूरी है कि वे इस प्रकार की धोखाधड़ी के प्रति जागरूक, सतर्क और चौकस रहें और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहें.
पिंक व्हाट्सएप घोटाला क्या है?
मुंबई पुलिस ने बताया कि एक फर्जी यूआरएल लिंक प्रसारित हो रहा है जो यूजर्स को अपडेट करने और गुलाबी रंग का व्हाट्सऐप (Pink WhatsApp) लोगो हासिल करने के लिए कह रहा है. यह एक फ़िशिंग लिंक है और इससे उपयोगकर्ता अपने मोबाइल पर कंट्रोल खो देगा या उनका मोबाइल हैक किया जा सकता है. यह फ़ोटो, ओटीपी और संपर्क जैसे व्यक्तिगत डेटा को असुरक्षित बना देगा. इन खतरों का सामना करना पड़ सकता है.
इस डेटा तक धोखेबाज आसानी से पहुंच सकते हैं. बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक, यह सबसे पहले फ्री प्रेस जर्नल द्वारा रिपोर्ट किया गया था. इसमें कहा गया है कि उपयोगकर्ता को जिन खतरों का सामना करना पड़ सकता है उनमें उनके मोबाइल पर सहेजे गए संपर्क नंबरों और तस्वीरों का दुरुपयोग, वित्तीय नुकसान, उनकी साख का दुरुपयोग, स्पैम और मोबाइल पर नियंत्रण खोना शामिल है.
यह भी पढ़ें