Twitter Blue Tick: सावधान! कहीं चोरी न हो जाए आपका डेटा, ट्विटर अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आ रहे हैं फर्जी ईमेल
Twitter Account Verification: ट्विटर ने जहां ब्लू टिक के लिए लोगों से शुल्क लेने का फैसला किया है, वहीं कुछ लोगों के पास अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए फर्जी ईमेल आना शुरू हो गए हैं. इनसे बचकर रहें.
![Twitter Blue Tick: सावधान! कहीं चोरी न हो जाए आपका डेटा, ट्विटर अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आ रहे हैं फर्जी ईमेल Beware People are receiving fake emails for twitter account verification to hack your data Twitter Blue Tick: सावधान! कहीं चोरी न हो जाए आपका डेटा, ट्विटर अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आ रहे हैं फर्जी ईमेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/d67e5604712e3d90e780846639f7fd811665557307782538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Phishing Emails For Twitter Verification: एक तरफ माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स से शुल्क लेने का फैसला किया है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस मौके का फायदा उठाकर फर्जी ईमेल लोगों को भेज रहे हैं और अकाउंट वेरिफिकेशन की बात कर रहे हैं. इसके अलावा भी लोगों को कई तरह के फर्जी ईमेल मिल रहे हैं जिनमें ब्लू टिक बचाने के बारे में जानकारी दी जा रही है. इन ईमेल्स के साथ तरह-तरह के लिंक भी दिए होते हैं, जिन पर क्लिक करने पर यूजर्स अपना डेटा खो सकते हैं. ये सब उन खबरों के बाद शुरू हुआ है जिनमें कहा गया है कि अब ब्लू टिक के लिए ट्विटर यूजर्स को हर महीने 20 डॉलर देने होंगे.
बढ़ रहा है साइबर क्राइम
इस बारे में साइबर एक्पसर्ट्स का कहना है कि ब्लू टिक पाने के लालच में यूजर्स गलत लोगों के चंगुल में फंस जा रहे हैं. बड़ी संख्या में ठगों का समूह यूजर्स को ब्लू टिक का लालच देकर उनसे हजारों रुपये वसूल रहे हैं. अगर आपके पास भी ऐसा कोई ईमेल आता है तो उस पर भरोसा न करें और वहां दिए लिंक पर तो कतई क्लिक न करें.
क्या लिखा है फर्जी ईमेल में
साइबर ठगों द्वारा भेजी जा रही इन फर्जी ईमेल में दिया होता है कि वे अपनी ब्लू टीक बचाने के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं. कई बार तो लोगों से धनराशि तक ले ली जाती है और फिर साइबर क्राइम करने वाले ये लोग फरार हो जाते हैं. ये ईमेल इस तरह से डिजाइन किए गए हैं जिससे यूजर्स को इन पर भरोसा हो जाए. कोई कहा है Twitter Warning तो कोई Get Blue Tick and Be Verified होने की बात करता है. इससे लोगों को इन ईमेल्स पर भरोसा हो जाता है.
संवेदनशील जानकारी ले ली जाती है
ऐसे फर्जी ईमेल के माध्यम से यूजर्स की संवेदनशील जानकारी ले ली जाती है. इन ईमेल्स में यूजर नेम, पासवर्ड और फोन नंबर जैसे डिटेल मांगे जाते हैं जो आपको किसी भी कीमत पर शेयर नहीं करने हैं. गूगल ने ऐसे कई पेजों और वेबसाइट को बैन किया है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में ठग यूजर्स को तरह-तरह के ईमेल भेज रहे हैं.
क्या है सच
सच ये है कि ये ईमेल पूरी तरह फर्जी हैं और केवल यूजर्स का डेटा चोरी करने और उन्हें फंसाने के लिए भेजी जा रही हैं. ये जीमेल एकाउंट से भी भेजे जा सकते हैं लेकिन इनसे बचकर रहें. न तो किसी प्रकार की राशि दें न ही अपनी कोई भी जानकारी किसी ऐसी ईमेल पर शेयर करें. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से खासतौर पर बचें और ऐसी ईमेल्स को स्पैम में मार्क करें.
यह भी पढ़ें: ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 1600 रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)