BGMI 3.2 Update हुआ लाइव, जानें एप्पल और एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल करने का तरीका
BGMI Update: बीजीएमआई को बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन अपने इस गेम में लगातार नए अपडेट लाते रहती है. इस बार बीजीएमआई में 3.2 अपडेट रिलीज़ किया गया है, जिसका इंतजार गेमर्स पिछले कई महीनों से कह रहे थे.
BGMI: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी बीजीएमआई भारत का एक लोकप्रिय बैटल ग्राउंड मोबाइल गेम है. इस गेम में भी फ्री फायर मैक्स की तरह ही बहुत सारे इन-गेम आइटम्स मौजूद रहते हैं, जो इस गेम की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. बीजीएमआई को बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन अपने इस गेम में लगातार नए अपडेट लाते रहती है. इस बार बीजीएमआई में 3.2 अपडेट रिलीज़ किया गया है, जिसका इंतजार गेमर्स पिछले कई महीनों से कह रहे थे. अब कंपनी ने इस नए अपडेट को रिलीज कर दिया है. आइए हम आपको इस नए अपडेट के बारे में बताते हैं.
BGMI का नया अपडेट हुआ रिलीज़
BGMI 3.2 Update को पहले 22 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाना था, लेकिन लगातार इस गेम में आने वाला नया अपडेट लेट होता चला गया. BGMI 3.2 Update के साथ इस गेम में कई नए फीचर, मोड्स और इन-गेम आइटम्स को जोड़ा गया है. इस अपडेट को अब सभी गेमर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. बीजीएमआई के इस लेटेस्ट अपडेट की एपीके डाउनलोड लिंक को लाइव कर दिया गया है. आइए हम आपको इसकी डिटेल्स बताते हैं.
आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध
BGMI 3.2 Update लिंक को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइ वाले गेमर्स के लिए रिलीज़ कर दिया गया है. आईओएस यूज़र्स इस अपडेट को एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और एंड्रॉयड यूज़र्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आईओएस के लिए बीजीएमआई का यह लेटेस्ट अपडेट 29 मई की सुबह 8:30 बजे से लाइव कर दिया गया है, और एंड्रॉयड ऐप स्टोर यह लेटेस्ट अपडटे 29 मई 2024 की ही सुबह 6:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक रिलीज़ कर दिया गया था.
इंस्टॉल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
- इसके अलावा गेमर्स को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर जाकर BGMI सर्च करना होगा.
- उसके बाद सामने आए ऐप के नीचे दिख रहे इंस्टॉल के आइकन पर क्लिक करना होगा.
- इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद बीजीएमआई का लेटेस्ट अपडेट आपके फोन में डाउनलोड हो चुका होगा और आप जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस का मज़ा पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Free Fire Max में शुरू हो रहा नया इवेंट, 70 दिनों तक फ्री में मिलेंगे कई इन-गेम आइटम्स