BGMI को भारत में खूब पसंद किया जाता है. क्या छोटे क्या बड़े सभी लोग इस गेम को बड़े मजे से खेलते हैं. बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की दीवानगी अलग ही लेवल की है. गेमर्स की इसी दीवानगी को बनाए रखने के लिए इसमें समय-समय पर नए अपडेट्स आते रहते हैं. इसी कड़ी में गेम में नया और खास क्रेट शामिल किया गया है, जिसका नाम HOLA BUDDY रखा गया है.


गेमर्स इस क्रेट के जरिए कई सारे रिवार्ड्स को अपने नाम कर सकते हैं. रिवार्ड्स में कई सारे पेट (Pet) भी शामिल है. इस अपडेट के बाद गेमर्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. क्राफ्टांन बैटलग्राउंडस मोबाइल इंडिया में यूजर्स की सहुलियत के लिए गेम में नए क्रेट्स शामिल करता रहता है. HOLA BUDDY क्रेट भी उन्हीं में से एक है.


HOLA Buddy क्रेट्स में आपको मिलेंगे ये पेट्स


आपने देखा होगा कि कई सारे प्लेयर्स के पास उनके पेट होते हैं, जो हर समय उनके साथ दिखाई देते हैं. HOLA BUDDY क्रेट में गेमर्स को ऐसे ही पेट्स पाने का मौका मिलेगा. क्रेट्स से निकलने वाले पेट्स की बात करें तो इसमें Mechanoraptor Buddy, Code Cracker Buddy, Neon Drifter, Wild West, Moo Shiba Inu, West Coast Kitten और Roar Shiba Inu जैसे पेट्स शामिल हैं. 


पेट्स के अलावा भी जीत सकेंगे कई रिवार्ड्स


गेमर्स Hola Buddy क्रेट का इस्तेमाल करके सिर्फ पेट्स ही नहीं बल्कि कंपैनियन फूड, गोल्ड बैंकनोट, बडी काइंस और डायमंड भी जीत सकते हैं. इन रिवार्ड्स को अपने नाम करने के लिए गेमर्स को इन-गेम रकेंसी या फिर यूसी का इस्तेमाल करना होगा. जानकारी के मुताबिक गेमर्स को क्रेट से रिवार्ड ड्रा करने के लिए 10 यूसी खर्च करने होगें. ऐसे ही 10 बार ड्रा करने के लिए 270 यूसी खर्च करने होंगे. इसके अलावा गेमर्स क्रेट से बडी कोइंस भी जीत सकते हैं. बता दें कि बडी कोइंस की मदद से भी आप रिवार्ड्स जीत सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको गेम स्टोर में जाकर कोइंस को रिडीम करना होगा.  


Hola Buddy क्रेट को ऐसे करे इस्तेमाल 


बैटलग्राउंडस मोबाइल इंडिया के प्लेयर्स Hola Buddy क्रेट का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले BGMI का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें. उसके बाद इवेंट सेक्शन में जाकर क्रेट आप्शन पर क्लिक करें. जिसके बाद आपको Hola Buddy क्रेट शो होगा. इसके बाद ड्रा पर क्लिक करते हुए यूसी खर्च करके आप रिवार्ड्स को अपने नाम कर सकेंगे.


यह भी पढ़ें:-


अब झट से आपके घर सामान पहुंचाएगा Flipkart! 10 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट्स कर सकेंगे ऑर्डर